scorecardresearch
 

विराट ने शेयर की अनुष्का की तस्वीर, तारीफ में बोले ये शब्द

विराट कोहली अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की तस्वीर शेयर करते रहते हैं. उन्होंने शुक्रवार को भी अनुष्का संग एक तस्वीर शेयर की और उन्हें बहुत ही अच्छा कॉम्पलिमेंट दिया.

Advertisement
X
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा

विराट कोहली अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की तस्वीर शेयर करते रहते हैं. उन्होंने शुक्रवार को भी अनुष्का संग एक तस्वीर शेयर की और उन्हें बहुत ही अच्छा कॉम्पलिमेंट दिया. उन्होंने तस्वीर का कैप्शन दिया- स्टनर, मेरी जिंदगी का प्यार.

Such a stunner, Love of my life! ♥️😍 @anushkasharma

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

विरीट की इस तस्वीर को सानिया मिर्जा और दिया मिर्जा ने भी लाइक किया है. तस्वीर पर तरह-तरह के कमेंट भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा है-राम सीता की जोड़ी. एक और यूजर ने लिखा- प्रैशर में तो नहीं बोल रहे भाई. एक ने लिखा- अब तो पक्का RCB जीतेगी.

विराट के साथ अपना 30वां जन्मदिन यहां सेलिब्रेट करेंगी अनुष्का

अनुष्का हाल ही में विराट से मिलने बंगलुरु पहुंची थीं. विराट इन दिनों IPL में बिजी हैं. वहीं, अनुष्का 'सुई धागा' और 'जीरो' की शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन खबरों की मानें तो वो अपना 30वां जन्मदिन विराट के साथ बंगलुरु में मनाएंगी.

Advertisement

अनुष्का की राह पर दीपिका, ये डिजाइनर बना रहा है ड्रेस

अनुष्का 1 मई को 30 साल की हो जाएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो 24 अप्रैल को बंगलुरु पहुंच जाएंगी. उसके बाद करीब एक हफ्ते वो विराट के साथ रहेंगी. उसके बाद डेढ़ महीने के लिए वो 'जीरो' की शूटिंग के लिए यूएस चली जाएंगी.

Advertisement
Advertisement