scorecardresearch
 

Film Wrap: किसे डेट कर रहे अरबाज खान? कपिल शर्मा का बढ़ा वजन

विवादों के बाद छोटे परदे से दूर हुए कपिल शर्मा पहले से ज्यादा मोटे हो गए हैं. उनकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई हैं. दूसरी ओर अरबाज खान भी किसी मिस्ट्री गर्ल को डेट कर रहे हैं. जानिए दिनभर की ऐसी ही बड़ी खबरें.

Advertisement
X
अरबाज खान की नई गर्लफ्रेंड,  कपिल शर्मा
अरबाज खान की नई गर्लफ्रेंड, कपिल शर्मा

विवादों के बाद छोटे परदे से दूर हुए कपिल शर्मा पहले से ज्यादा मोटे हो गए हैं. उनकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई हैं. दूसरी ओर अरबाज खान भी किसी मिस्ट्री गर्ल को डेट कर रहे हैं. जानिए दिनभर की ऐसी ही बड़ी खबरें.

तस्वीरों में पहली बार द‍िखा मोटापा, इतना बदल गए कप‍िल शर्मा

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा प‍िछले द‍िनों 3 महीने बाद ट्व‍िटर पर फैंस से जुड़े थे. फैंस से बातचीत में कप‍िल ने सेहत का हाल बताते हुए कहा था, "मैं पहले से मोटा हो गया हूं." फैंस लंबे वक्त से कप‍िल को देखने का इंतजार कर रहे थे. इस बीच काफी दिनों बाद कप‍िल एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. उनकी लेटेस्ट तस्वीरें उनके खराब सेहत का पूरा हाल बता रही हैं.

'गर्लफ्रेंड' के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए अरबाज खान, PHOTOS

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा से तलाक लेने के बाद इन दि‍नों किसी मॉडल को डेट कर रहे हैं. प‍िछले दिनों अरबाज ने डेट करने की बता पर हामी तो भरी थी लेकिन मिस्ट्री गर्ल के नाम का खुलासा नहीं किया था.

धर्मेंद्र के फॉर्महाउस को लग्जरी होटल बनाना चाहते हैं सनी-बॉबी?

कई बॉलीवुड एक्टर्स की एक्टिंग के अलावा साइड बिजनेस में शुरुआत से ही रूचि‍ रही है. स्पा, सैलून और जिम चेन के अलावा दर्जनों बॉलीवुड एक्टर्स रेस्टोरेंट और होटल जैसे बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करते हैं. अब खबरें आ रही हैं कि जल्द ही देओल फैमिली भी अपने फार्महाउस पर होटल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं.

रेड मीट है जाह्नवी का फेवरेट फूड, मौका मिला तो करेंगी मां की ये फिल्म

जाह्नवी की डेब्यू फिल्म धड़क रिलीज के लिए तैयार है. 20 जुलाई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में जाह्नवी की तुलना श्रीदेवी से की जा रही है. फिल्म के कई सीन्स में वे अपनी मां जैसी नजर आ रही हैं. आखि‍र क्या है जाह्नवी की इस खूबसूरती का राज? शायद उनकी बैलेंस्ड डाइट? एक्ट्रेस ने आजतक से हुई खास बातचीत में इस बारे में खुलासा किया कि उन्हें खाने में सबसे ज्यादा लजीज क्या लगता है.

Advertisement

सलमान की रेस-3 ने 5 दिन में कमाए इतने करोड़, बनाए ये 4 रिकॉर्ड

सलमान खान की रेस-3 का भले ही सोशल मीडिया पर मजाक बनाया जा रहा है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. रेस-3 ने कई रिकॉर्ड भी कायम कर लिए हैं.

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सलमान की रेस-3 ने मंगलवार तक यानी पांच दिन में 132.76 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म ने तीन दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था. मंगलवार को रेस 3 के कलेक्शन में करीब 12 करोड़ कमाए. इसके अलावा फिल्म ने 4 रिकॉर्ड भी बनाए हैं.

Advertisement
Advertisement