scorecardresearch
 

कृष्णा अभिषेक ने दिखाई अपनी बॉडी, कहा- कपिल और मैंने लॉकडाउन में घटाया वजन

इस वीडियो में दिख रहा है कि इस दौरान भी कैसे एक्टर्स माहौल को हल्का रखकर कॉमेडी करने की कोशिश कर रहे हैं. अर्चना भी एक्टर्स की इस मेहनत की तारीफ कर रही हैं. इस दौरान कृष्णा ने अक्षय कुमार की नकल करने की कोशिश करते हुए बाला ओ बाला भी गाया.

Advertisement
X
कृष्णा अभिषेक
कृष्णा अभिषेक

लॉकडाउन के बाद मुंबई में टीवी शोज की शूटिंग फिर से जोर पकड़ रही है. सेट पर शूटिंग चालू हो गई है, कई शोज अपने नए एपिसोड लेकर भी आ गए हैं. सोनी टीवी पर आने वाले कपिल शर्मा शो के भी एपिसोड आने वाले हैं. इस बीच इसके स्टार कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपनी बॉडी दिखाई है. उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने और कपिल ने वजन कम किया है.

कपिल शर्मा शो में फिलहाल परमानेंट गेस्ट की भूमिका निभा रहीं अर्चना पूरन सिंह सेट से लगातार जानकारियां अपडेट कर रही हैं. बिहाइंड सींस के वीडियो भी वे लगातार पोस्ट कर रही हैं. ऐसे ही एक वीडियो में कृष्णा दिखे. वे कृष्णा से बात कर रही थीं. इसी दौरान कृष्णा ने अपनी बॉडी दिखाई. अर्चना ने कृष्णा के बॉडी की तारीफ भी की.

Advertisement

सेट पर मौज मस्ती जारी

इस वीडियो में दिख रहा है कि इस दौरान भी कैसे एक्टर्स माहौल को हल्का रखकर कॉमेडी करने की कोशिश कर रहे हैं. अर्चना भी एक्टर्स की इस मेहनत की तारीफ कर रही हैं. इस दौरान कृष्णा ने अक्षय कुमार की नकल करने की कोशिश करते हुए बाला ओ बाला भी गाया.

रिया को पहले मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं था, अब क्यों उठाई ट्रांसफर की मांग? बोले एक्टर के वकील

फिल्म यारा से मिलती जुलती है विजय वर्मा की कहानी, दोस्त ने भरी एक्ट‍िंग स्कूल की फीस

View this post on Instagram

•August 1st. 9:30 pm. Every Saturday and Sunday. The team is pumped. So is @krushna30 Literally ! 😁 @sonytvofficial @banijayasia @kapilsharma @bharti.laughterqueen @sumonachakravarti @kikusharda @bharat_shutterlust @vankush_arora @rishinegi24 @anukalpgoswami @manikaransingh14 👗@pinkcity2014 💎@azotiique

A post shared by Archana Puran Singh (@archanapuransingh) on

कपिल शर्मा शो का पहला नया एपिसोड 1 अगस्त को आ रहा है. टीम ने पहले शो के लिए शूटिंग कर ली है. इस दौरान टीम और क्रू मेंबर्स का बखूबी ख्याल रखा गया, सारी सावधानियां बरती गईं. शो के फॉर्मेट में थोड़ा बदलाव भी किया गया क्योंकि शो में जज के पीछे फिलहाल ऑडियंस नहीं बैठ रही है. ऐसा सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए किया गया है. इस शो में कपिल शर्मा के अलावा कृष्णा, भारती सिंह, किकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर जैसे कॉमेडियन नजर आते हैं.

Advertisement
Advertisement