scorecardresearch
 

बॉलीवुड का ये एक्टर है तमन्ना का क्रश, करना चाहती हैं डेट

कुछ समय पहले ही तमन्ना भाटिया ये कहते हुए सुनाई दी थीं कि वे ऋतिक रोशन के लिए अपना नो-किसिंग क्लॉज तोड़ सकती हैं और अब उन्होंने बताया है कि वे बॉलीवुड में किसे डेट करना चाहती हैं.

Advertisement
X
तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया

कुछ समय पहले ही तमन्ना भाटिया ये कहते हुए सुनाई दी थीं कि वे ऋतिक रोशन के लिए अपना नो-किसिंग क्लॉज तोड़ सकती हैं और अब उन्होंने बताया है कि वे बॉलीवुड में किसे डेट करना चाहती हैं. तमन्ना से हाल ही में पूछा गया कि वे बॉलीवुड में किसे डेट करना चाहती हैं तो तमन्ना ने विक्की कौशल का नाम लिया. गौरतलब है कि फिल्म संजू, राजी और उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता के बाद विक्की कौशल के स्टारडम में जबरदस्त उछाल आया है.

उन्होंने कहा कि 'कई लोगों पर अलग-अलग तरह के आरोप लगे और मुझे लगता है कि मीटू मूवमेंट का मतलब ही था कि लोग अपने साथ हुए अत्याचार पर बात करें और अपने अनुभव शेयर करें. अगर किसी के साथ ऐसा हुआ है और वे अपनी बात रखने की कोशिश कर रहे हैं तो मुझे लगता है कि उनका सपोर्ट किया जाना चाहिए क्योंकि ऐसा करना काफी हिम्मत का काम है. लेकिन कहीं ना कहीं मुझे ये भी लगता है कि इस मूवमेंट को कुछ लोगों ने अपनी पीआर के लिए भी इस्तेमाल किया. मुझे लगता है कि इस मूवमेंट को ज्यादा गंभीरता से लिया जाना था क्योंकि ये बेहद संवेदनशील मुद्दा है.'

Advertisement

View this post on Instagram

Store opening in Bahrain. Styled by @SanjanaBatra Wearing @nastygal Shoes @zara Hair and makeup @florianhurelmakeupandhair

A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) on

View this post on Instagram

All set for the store launch of Happi mobiles in Bheemavaram Wearing @papadontpreachbyshubhika Styled by @eshaamiin1 Hair @Tinamukharjee Makeup @makeupbyaparnah

A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) on

View this post on Instagram

Behenaaaa!!!! @mehreenpirzadaa #F2 #telugu #lovebts #cutie

A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) on

तमन्ना ने ये भी कहा था कि वे साजिद खान के साथ काम करने को लेकर काफी कंफर्टेबल थीं. साजिद पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था 'साजिद ने मुझे कभी गलत तरीके से ट्रीट नहीं किया और मुझे उनके साथ काम करने का कोई बुरा अनुभव नहीं है. हर किसी का अनुभव अलग होता है और हर कोई अपनी ओपिनियन को लेकर आजाद है.'

गौरतलब है कि विक्की कौशल फिलहाल एक हॉरर फिल्म में काम कर रहे हैं. इस फिल्म के साथ ही शशांक खेतान के अस्टिटेंट डायरेक्टर भानु प्रताप सिंह अपनी पहली फिल्म को डायरेक्ट करने जा रहे हैं. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर लीड रोल में होंगी.

Advertisement
Advertisement