scorecardresearch
 

इस दिन आएगा सोनचिड़िया का ट्रेलर, चंबल के बागियों की कहानी

फिल्‍म 'सोनचिड़िया' में मनोज वाजपेयी, सुशांत सिंह राजपूत और रणवीर शौरी चंबल के डकैत के रोल में दिखेंगे. इसके फिल्म के टीजर और पोस्टर के बाद ट्रेलर का इंतजार है.

Advertisement
X
सोच च‍िड़‍िया
सोच च‍िड़‍िया

सुशांत सिंह राजपूत और मनोज वाजपेयी अपनी अगली फिल्‍म 'सोनचिड़िया' में चंबल के डकैत के रोल में दिखेंगे. इसके फिल्म के टीजर और पोस्टर के बाद ट्रेलर का इंतजार है. फिल्म का ट्रेलर 7 जनवरी को र‍िलीज होगा. सोन चिड़‍िया सुशांत, रणवीर शौरी व अन्‍य कलाकार चंबल के डाकू के रोल में हैं.

बता दें इस फिल्म की शूटिंग चंबल में हो रही है. सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म की शूटिंग के शुरुआत करने से पहले चंबल के बीहड़ों की तस्वीर भी शेयर की थी.सुशांत को इस लुक में देखना उनके फैन्स के लिए वाकई एक ट्रीट है, क्योंकि सुशांत अब तक रिलीज हुई अपनी फिल्मों में इस तरह‍ के रफ लुक में पहले कभी नजर नहीं आए.

इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर लीड रोल में दिखेंगी. भूमि ने भी चंबल में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक शानदार तस्वीर इंस्टा पर पोस्ट की थी.  फिल्म में मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा और रणवीर शौरी जैसे शानदार एक्टर्स भी अभि‍नय करते दिखेंगे.

Advertisement

 'सोनचिड़िया की टैगलाइन है बैरी बेईमान, बागी सावधान! फिल्म में मान सिंह गैंग की कहानी दिखाई गई है और मनोज वाजपेयी जोरदार डायलॉग बोलते द‍िखे हैं. अभिषेक चौबे निर्देशित 'सोन चिड़िया'में एक्शन भरपूर द‍िखेगा.

Advertisement
Advertisement