scorecardresearch
 

सनी लियॉन और राम कपूर का नया गाना 'आओ ना'

सनी लियोन और राम कपूर की आने वाली फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' का नया गाना आओ ना रिलीज हो गया है. गाने में लाल साड़ी में ग्लैमर बिखेरती हुई सनी लियोन के साथ सूट बूट में राम कपूर नाचते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
Sunny leone and Ram Kapoor
Sunny leone and Ram Kapoor

सनी लियोन और राम कपूर की आने वाली फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' का नया गाना आओ ना रिलीज हो गया है. गाने में लाल साड़ी में ग्लैमर बिखेरती हुई सनी लियोन के साथ सूट बूट में राम कपूर नाचते हुए नजर आ रहे हैं.

यह गाना ऋषि कपूर और डिम्पल कपाड़िया की फिल्म 'सागर' से लिया गया है और इसका रीमिक्स कर इस गाने को फिल्म में शामिल किया गया है. ओरिजिनल गाने को शैलेन्द्र सिंह और आशा भोसले ने गाया था लेकिन 'कुछ कुछ लोचा है' में श्रद्धा पंडित और अर्को ने रीमिक्स में अपनी आवाज दी है.

इस फिल्म में राम कपूर , 45 साल की उम्र के प्रवीण पटेल का रोल अदा कर रहे हैं और अभिनेत्री एवलीन शर्मा राम कपूर के बेटे की गर्ल फ्रेंड के रूप में नजर आएंगी. वही सनी लियोन फिल्म में एक सुपरस्टार के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म के डायरेक्टर इस फिल्म को देवांग ढोलकिया डायरेक्ट कर रहे हैं और यह फिल्म 8 मई 2015 को रिलीज होने जा रही है.

देखें फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' का नया गाना 'आओ ना':

Advertisement

Advertisement
Advertisement