सनी लियोन की आने वाली फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' का नया गाना 'पानी वाला डांस' रिलीज हो गया है.
जिस तरह पिछले साल
इवलिन शर्मा ने 'ब्लू है पानी पानी' से लोगों को एंटरटेन किया उसी तरह इस साल सनी हॉट मौसम में 'पानी वाला डांस' करके दर्शकों को
लुभाएंगी. गोवा के बीच पर शूट किए गए इस गाने में सनी के साथ इस फिल्म के लीड एक्टर राम कपूर भी हिप हॉप स्टाइल में नजर आ
रहे हैं. इस हिप हॉप पार्टी सॉन्ग को गाया है इक्का, श्रद्धा पंडित और आरको ने. इस गाने का म्यूजिक हनी सिंह के गानों के म्यूजिक
और रैप जैसा लग रहा है लेकिन इस गाने को म्यूजिक दिया है इक्का, आरको और इंटेस ने दिया है.
गोवा के सनसेट आश्रम में शूट हुए इस शानदार गाने को कोरियोग्राफ किया है विष्णु देवा ने.
देखें फिल्म 'कुछ कुछ लोचा' का नया गाना 'पानी वाला डांस':