scorecardresearch
 

रणवीर का 'सिंबा' लुक रिलीज, 'सिंघम' से मिलता जुलता है स्टाइल

रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म 'सिंबा' से रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है. खुद रणवीर ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement
X
सिंबा में रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक
सिंबा में रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक

रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म 'सिंबा' से रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है. खुद रणवीर ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फिल्म में रणवीर पुलिस ऑफिसर संग्राम भालेराव उर्फ सिंबा के किरदार में नजर आएंगे. सिंबा के लुक में रणवीर की यह पहली तस्वीर है. तस्वीर को महज 3 घंटे में तकरीबन 4 लाख बार लाइक किया गया है.

'सिंबा' की शूटिंग के पहले दिन रणवीर को पड़ी डायरेक्टर से डांट, जानें क्यों

फोटो शेयर करते हुए रणवीर ने कैप्शन में लिखा- रोहित शेट्टी का हीरो. बुधवार को करण जौहर, रोहित शेट्टी, सारा अली खान और रणवीर सिंह ने इस बात की आधिकारिक घोषणा की थी कि फिल्म सिंबा का प्रोडक्शन शुरू हो गया है. फिल्म में रणवीर का लुक रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम जैसा लगता है लेकिन उनका किरदार सिंघम से काफी लाइट और जॉली नेचर का होगा.

Advertisement

ROHIT SHETTY का HERO. CAPS LOCK में 💪🏾 @itsrohitshetty #Simmba 🐯

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

जैसा कि रोहित आम तौर पर करते हैं. सिंबा भी एक तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है, जो साल 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म का नाम 'टेंपर' था और इसे पुरी जगन्नाध ने डायरेक्ट किया था. फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. टेंपर में जूनियर एनटीआर ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म की कहानी के बारे में बता दें कि यह एक भ्रष्ट पुलिस ऑफिसर की कहानी है जो एक स्मगलर से बहुत प्रेरित है.

Advertisement
Advertisement