scorecardresearch
 

शिबानी दांडेकर ने शेयर की फरहान की ये फोटो, लव यू में मिला जवाब

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के बारे में खबर है कि दोनों इस साल शादी कर सकते हैं. फरहान के बर्थडे पर शिबानी ने ये तस्वीर शेयर की है.

Advertisement
X
फरहान अख्तर
फरहान अख्तर

गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने फरहान अख्तर को रोमांटिक अंदाज में Wish किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें फरहान, शिबानी के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में फरहान शर्टलेस दिख रहे हैं. शिबानी ब्लैक कलर की बिकिनी में हैं. तस्वीर के कैप्शन में फरहान ने लिखा- क्योंकि वो दुनिया का सबसे कूल टैटू है और क्योंकि ये उसका बर्थडे है. ये तस्वीर वायरल है.

शिबानी ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे नखरीले फरहान. तुमसे बहुत प्यार करती हूं." बता दें कि 9 जनवरी को फरहान ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. फरहान और शिबानी दांडेकर पिछले कई दिनों से अपने अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. काफी वक्त तक शिबानी और फरहान अपने रिलेशनशिप को लेकर खामोश रहे हैं, लेकिन अब दोनों ने खुलकर एक दूसरे से प्यार का इजहार कर रहे हैं. 

Advertisement

View this post on Instagram

Because he has the coolest tattoo in the world 🐬 and because it’s his bday! Happy birthday my sweet grumps ❤️ love you loads @faroutakhtar 😘 🥂🎂🥳

A post shared by Shibani Dandekar (@shibanidandekar) on

शिबानी और फरहान दोनों ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ की तस्वीरें शेयर करते हैं. इस साल की शुरुआत में ही फरहान ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो अपने परिवार के साथ थे. इस फैमिली पिक्चर में शिबानी भी नजर आ रही थीं. 9 जनवरी को शिबानी की ओर से पोस्ट तस्वीर पर फरहान ने भी कमेंट किया है. फरहान ने लिखा- "लव यू शिबानी."

View this post on Instagram

✨ @faroutakhtar ✨

A post shared by Shibani Dandekar (@shibanidandekar) on

साल 2018 में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स शादी के बंधन में बंध गए. साल 2019 में भी तमाम सेलेब्स के शादी करने की खबरें हैं. फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर भी इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल के अंत तक दोनों शादी कर सकते हैं. फरहान से रिलेशनशिप के बारे में शिबानी ने मिड-डे से कहा था कि वह चीजों को चिल्ला कर कहने की जरूरत नहीं महसूस करतीं.

Advertisement

View this post on Instagram

oh Hi @faroutakhtar 🙋🏾‍♀️ #bumped

A post shared by Shibani Dandekar (@shibanidandekar) on

Advertisement
Advertisement