scorecardresearch
 

क्या इसी साल शादी करेंगे फरहान अख्तर- शिबानी दांडेकर?

Farhan Akhtar and Shibani Dandekar marriage फरहान और शिबानी के रिलेशनशिप की खबरों ने 2018 में खूब सुर्खियां बटोरीं. 2019 में दोनों के शादी करने की खबरें हैं.

Advertisement
X
फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर
फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर

साल 2018 जितना फिल्मों के लिहाज से बढ़िया रहा उतना ही सेलेब्स के प्यार, रिलेशनशिप और मैरिज की वजह से भी चर्चा में रहा. इसमें बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड एक्टर फरहान अख्तर, कथित गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर संग अपने रिलेशनशिप की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में रहे. उन्होंने खुले तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा पर सोशल मीडिया पर वायरल कुछ फोटोज से कयास लगते रहे. अब 2019 की शुरुआत से ही दोनों के शादी करने की अफवाह भी फैलने लगी हैं.

साल 2018 की बॉन्डिंग को दोनों ने इस साल नया आयाम देने की भी खबरें सामने आई हैं. फरहान और शिबानी ने साथ में नया साल मनाया है. एक्टर ने साथ की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों इस साल के अंत तक या फिर साल 2020 की शुरुआत में इस रिलेशनशिप को नया आयाम दे सकते हैं. फरहान के बच्चों की भी शिबानी के साथ अच्छी बॉन्डिंग बन गई है.

Advertisement

View this post on Instagram

Happy 2019 to you and your loved ones. May it bring you all you hope for. Big hug. 😊❤️

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

View this post on Instagram

✨ @shibanidandekar ✨

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

दोनों की बढ़ती नजदीकियों से उनके शादी की अफवाहें गर्म हो गई हैं. फरहान की लाइफ में शिबानी कितनी अहम हैं इसका अंदाजा भी इस बात से लगाया जा सकता है कि एक्टर ने साल की शुरुआत शिबानी के साथ की है. शिबानी से जब फरहान संग उनकी रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा '' मैं किसी चीज को भी सीक्रेट रखने वाली लड़की नहीं हूं. मगर मुझे किसी चीज का ढिंढोरा पीटने की जरूरत नहीं है.''

View this post on Instagram

Day before the clock ticks over to the start of a new year aka Resolution time.. well mine’s to make 2019 as adventurous as it can get. What’s yours? @jeepindia #grandcherokee #summit #FarOutdoors #keepexploring #JeepLife

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

View this post on Instagram

Now you see her. Now you don’t. ❤️ @shibanidandekar ❤️ Thank you @ginashetty1 & @tarunshetty1 for a lovely evening. #seasonspirit #funtimes #hangout #secretsanta

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

एक दूसरे इंटरव्यू में शिबानी ने कहा था- हम लोग पब्लिक फिगर हैं. लोग हमारे बारे में कुछ ना कुछ कहते ही रहेंगे. मगर किसी के प्रतिक्रिया से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे पता है कि मैं क्या हूं और मैं जिसे भी डेट करने के लिए पसंद करती हूं उसके साथ सहज होती हूं.

Advertisement
Advertisement