scorecardresearch
 

दक्षिण कोरिया के इस एक्टर संग डेट पर जाना चाहती हैं सुहाना खान

इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान सुहाना खान ने इस बारे में बताया कि वे किस एक्टर को डेट करना चाहती हैं. सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी बेटी के करियर को लेकर इंटरव्यूज में खुलकर बात करते हुए नजर आते रहते हैं.

Advertisement
X
सुहाना खान
सुहाना खान

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अकसर चर्चा में बनी रहती हैं.  उनकी ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. उनके बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा भी साल 2018 से ही चल रही है. हाल ही में वे अपने कॉलेज में एक प्ले के दौरान लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आईं.  शाहरुख खान भी अपनी बेटी के करियर को लेकर इंटरव्यूज में खुलकर बात करते हुए नजर आते हैं. इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान सुहाना ने इस बारे में बताया कि वे किस एक्टर को डेट करना चाहती हैं.

सुहाना से पूछा गया कि वे किस एक्टर को डेट करना चाहेंगी. उन्होंने कहा वे साउथ कोरियन पॉप सिंगर Kim Jun-Myeon को डेट करना चाहेंगी. सिंगर को सुहू के नाम से जाना जाता है. सुहू एक सिंगर, एक्टर, सॉन्गराइटर और मॉडेल हैं.  अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में सुहाना ने एक्टर की फोटो भी लगवाई. सुहाना कई दफा एक्ट्रेस बनने की इच्छा जाहिर करती रहती हैं. फिलहाल वे विदेश में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं. हाल में ही शाहरुख खान ने सुहाना के बारे में फिल्म फेयर को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ' बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले सुहाना को कुछ सालों की ट्रेनिंग की जरूरत है.'

Advertisement

View this post on Instagram

This image reminds me of the Yellow Brick Road....I hope they find answers they r looking for or at least have enough questions to lead a full life....#mysunshines

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

View this post on Instagram

“Winning is only half of it..having fun the other half...Playing is All of it!!” The Playboys’ mantra

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

View this post on Instagram

Two many beautiful women..Too little time. Will be back NYC to savour their company & love again...soon.

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

शाहरुख ने कहा था- '' हां सुहाना एक्ट करना चाहती हैं लेकिन उससे पहले 3-4 साल की ट्रेनिंग की जरूरत है. फिलहाल वो लंदन में थियेटर कर रही हैं. उम्मीद है कि वो जल्द ही अमेरिका शिफ्ट होंगी.' इसके अलावा शाहरुख ने ये भी कहा था कि सबसे पहले सुहाना अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी और अपने क्राफ्ट को बेहतर करेंगी. वो स्टेज, स्ट्रीट थियेटर करना चाहती हैं, दुनिया भर में बहुत सारे अवसर हैं. भारत में, मुझे लगता है कि हम एक्टिंग नहीं सीखते. हम सिर्फ सोच लेते हैं कि हम में टैलेंट है.

Advertisement
Advertisement