2.0 की सफलता के बाद साउथ सुपरस्टार रजनीकांत अगली फिल्म के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं. एक्टर की मल्टीस्टारर तमिल फिल्म Petta का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तृषा, बॉबी सिम्हा, विजय सेथुपथी, सिमरन बग्गा अहम रोल में नजर आएंगे. ट्रेलर न्यू ईयर के मौके पर रजनीकांत फैंस के लिए स्पेशल ट्रीट है. फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी.
पेट्टा रजनीकांत की 165वीं मूवी है. नवाजुद्दीन फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं. ट्रेलर में हर जगह रजनी ही नजर आते हैं. थोड़ी सी झलक नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भी देखने को मिलती है. लेकिन कम सीन्स में भी उन्होंने अपनी मौजूदगी अच्छे तरीके से दर्ज कराई है. मूवी में नवाज एक नॉर्थ इंडियन शख्स की भूमिका में हैं. कहा जा रहा है कि वे विलेन की भूमिका में हैं.
फिल्म को उत्तराखंड में शूट किया गया है. एक्ट्रेस सिमरन बग्गा के साथ रजनीकांत की रोमांटिक केमिस्ट्री भी दिखती है. मूवी को कार्तिक सुभाराज ने डायरेक्ट किया है. एक बार मूवी लवर्स को फिर से रजनीकांत का गैंगस्टर अवतार देखने को मिलेगा. पेटा फैंस को 1980-90 के एरा की याद दिलाएगी. देखें TRAILER
Redefining The Word
Style & Charisma
Even At The Age Of 65+
Thalaivar @rajinikanth 😎💥#PettaTrailer #petta pic.twitter.com/uYJ9x64imz
— Lokesh Kumaran (@lokeshkumaran) December 28, 2018
#GetRajinified #PettaTrailer #Petta #PettaPongalParaak
Our Situation right now🌠🌠🌠🌠 pic.twitter.com/jHIt9IBn0R
— RajiniArwind™ (@RajiniArwind) December 28, 2018
OMG! This frame..!! ❤️🕴🏼🔥😍💥
The 90's @rajinikanth is back!!!#PettaPongalParaak #PettaTrailer pic.twitter.com/fq6DNjTol5
— T.S.Suresh (@editorsuresh) December 28, 2018
Petta में रजनीकांत 90s के गेटअप में नजर आते हैं. रजनीकांत यंग लुक में दिख रहे हैं. उनके आइकॉनिक सिग्नेचर स्टाइल फैंस को दीवाना बना रहे हैं. फैंस को मूवी Petta का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है.