scorecardresearch
 

Box Office Collection में 2.0 फिल्म का धमाल, रजनीकांत ने मचाई धूम

रजनीकांत की फिल्म 2.0 रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने लगी है. चेन्नई में फिल्म ने ओपनिंग डे पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है.

Advertisement
X
2.0 Box Office Collection
2.0 Box Office Collection

रजनीकांत साउथ के मेगास्टार हैं. उनकी फिल्मों का इंतजार, प्रशंसकों को बेसब्री से रहता है. रजनीकांत की फिल्म 2.0 रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस (2.0 Box Office Collection) पर धमाल मचाने लगी है. चेन्नई में फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया है. पहले दिन फिल्म की कमाई देखें तो इसने चेन्नई बॉक्स ऑफिस पर पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए सबसे ज्यादा कमाई का नया कीर्तिमान रच दिया है.

एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट कौशिक एल एम के मुताबिक फिल्म ने चिन्नई में फिल्म पहले 2.64 करोड़ रुपये की कमाई की है. 2.0 ने कुछ ही दिन पहले रिलीज हुई फिल्म "सरकार" का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सरकार ने चेन्नई बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे में 2.37 करोड़ की कमाई की थी.

Advertisement

इसके अलावा तीसरे नंबर पर भी रजनीकांत की ही फिल्म है. चेन्नई में काला का पहले दिन का कलेक्शन 1.76 करोड़ रहा था. मर्सल ने 1.52 करोड़ और "विवेगम" ने 1.21 करोड़ की कमाई की थी.

2.0 काफी बड़े बजट में बनी फिल्म है. अलग अलग रिपोर्ट्स में फिल्म का बजट 500 करोड़ से ऊपर बताया बताया जा रहा है. अनुमान ये भी हैं कि फिल्म पहले दिन 100 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड बना सकती है. अभी फिल्म की टोटल कमाई के आंकड़े सामने नहीं आए. ये फिल्म एक दर्जन से ज्यादा भाषाओं में रिलीज हुई है.

2.0 में पहली बार रजनीकांत और बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार साथ काम करते नजर आ रहे हैं. फिल्म में अक्षय ने निगेटिव रोल प्ले किया है.

2.0, फिल्म रोबोट का सीक्वल है. फिल्म तकनीकी रूप से काफी स्ट्रॉन्ग है. फिल्म का निर्देशन एस शंकर ने किया है. फिल्म का विजुअल ट्रीट कमाल का बताया जा रहा है. फिल्म में वीएफएक्स का भी काफी यूज किया गया है. 2.0 में भरपूर एक्शन के साथ रोबोट रोमांस भी दिखाया गया है. एमी जैक्सन फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement