scorecardresearch
 

एकता कपूर के खिलाफ दर्ज हुई पीआईएल

एकता कपूर की आने वाली फिल्म कुकू माथुर की झंड हो गई इन दिनों किसी न किसी वजह से मुसीबतों में पड़ रही है. अब माथुर संघ के कुछ लोगों ने फिल्म के शीर्षक को लेकर अपनी आवाज उठाई है.

Advertisement
X
एकता कपूर
एकता कपूर

एकता कपूर की आने वाली फिल्म कुकू माथुर की झंड हो गई इन दिनों किसी न किसी वजह से मुसीबतों में पड़ रही है. हाल ही में कुकू नाम के लोगों ने फिल्म के शीर्षक को लेकर बवाल मचा दिया था.

अब माथुर संघ के कुछ लोगों ने फिल्म के शीर्षक को लेकर अपनी आवाज उठाई है और साथ ही एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स लिमिटेड के खिलाफ पीआइएल (जनहित याचिका) दायर कर दी है. उन्होंने यह शिकायत दर्ज करवाई है कि कैसे समाज में उनके उपनाम की खिल्ली उड़ाई जा रही है.

इस याचिका को मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित एन.एल.माथुर और एस.एस.माथुर ने दायर किया है. कुकू माथुर की झंड हो गई में एकता कपूर नए चेहरों को लेकर आ रही हैं. फिल्म 30 मई को रिलीज होने वाली है. ऐसे में नए सितारों को कुछ घबराहट हो रही होगी.

Advertisement
Advertisement