scorecardresearch
 

करण जौहर से इंस्पायर हुईं एकता कपूर!

साजिद नाडियाडवाला, आदित्य चोपड़ा, करण जौहर और रितेश सिधवानी के बाद अब एकता कपूर भी इन सभी से प्रेरित होकर बॉलीवुड में नए चेहरों को लॉन्च करने जा रही हैं.

Advertisement
X
'कुकु माथुर की झंड हो गई' के नए चेहरे...
'कुकु माथुर की झंड हो गई' के नए चेहरे...

साजिद नाडियाडवाला, आदित्य चोपड़ा, करण जौहर और रितेश सिधवानी के बाद अब एकता कपूर भी इन सभी से प्रेरित होकर बॉलीवुड में नए चेहरों को लॉन्च करने जा रही हैं.

एकता कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म 'कुकु माथुर की झंड हो गई' में दो नए कलाकारों को कास्ट किया है. सिद्धार्थ गुप्ता जहां फिल्म में कुकु का किरदार निभाते नजर आएंगे, वहीं रॉनी का किरदार आशीष जुनेजा निभाएंगे. एकता को भरोसा है कि ये दोनों अभिनेता अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जरूर जीत लेंगे.

आजकल निर्माता नए कलाकारों को अपनी फिल्मों में लेने से जरा भी कतराते नहीं हैं. नए चेहरों के बावजूद फिल्मों के कारोबार में कोई कमी नहीं आती है. करण जौहर ने भी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से तीन नए कलाकारों- सिद्धार्थ मल्होत्रा, अलिया भट्ट और वरुण धवन को मौका दिया था. उनकी फिल्म को दर्शकों ने पसंद भी किया था और साथ ही कमाई भी अच्छी हुई थी.

एकता शायद करण से कुछ ज़्यादा ही प्रभावित हुई हैं. दोनों अच्छे दोस्त भी हैं. एकता की भी ये फिल्म स्कूल के लड़कों की कहानी है.

Advertisement
Advertisement