scorecardresearch
 

रणबीर के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस पल्लवी शारदा है नई IPL एंकर

मनोज वाजपेयी, रणबीर कपूर और आयुष्मान खुराना जैसे फेमस बॉलीवुड स्टार्स के साथ स्क्रीन शोयर कर चुकी पल्लवी शारदा अब IPL में  अपने हुनर का जलवा दिखा रही हैं..

Advertisement
X
पल्लवी शारदा
पल्लवी शारदा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2016 की शुरुआत हो चुकी है. क्रिकेट का ये फेस्टिवल पूरी दुनिया में लोगों के बीच धूम मचाता है. दुनियाभर के लोग भारत में आईपीएल को एंजॉय करने के लिए आ रहे हैं. इस बार आईपीएल को होस्ट करने के लिए एक नई एंकर मैदान में उतरी हैं.

इन्हें हम सभी स्क्रीन पर पहले भी कई बार देख चुके हैं. क्रिकेट के मैदान में भी यह अपने हुनर का बखूबी प्रदर्शन कर रही हैं. इस नई एंकर का नाम है पल्लवी शारदा. आपको याद दिला दें कि यह पल्लवी शारदा वही हैं जो 'बेशरम' फिल्म में रणबीर के साथ लीड रोल में थीं.

कहां हुई पल्लवी की पैदाइश और परवरिश :
पल्लवी शारदा
1988 में ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में एक भारतीय परिवार में पैदा हुईं. पल्लवी के पिता विक्टोरिया यूनिवर्सिटी में कम्प्यूटर साइंस के प्रोफेसर हैं और मां यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में साउथ एशियन रिलेशन की डायरेक्टर हैं.
पल्लवी ने ऑस्ट्रेलिया में ही IIT से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है. इसी के साथ इन्होंने LLB, BA (मीडिया और कम्यूनिकेशन) की डिग्री ली है और मेलबॉर्न यूनिवर्सिटी से मॉर्डन लैंग्वेज (फ्रेंच) में डिप्लोमा कोर्स भी किया है. पल्लवी भले ही परदेस में पली-बढ़ी हैं पर वह भारतीय संस्कृति से हमेशा जुड़ी रही हैं. इन्होंने इंडियन क्लासिकल डांस भरतनाट्यम की तालीम भी हासिल की है.

Advertisement

करियर की शुरुआत :
पल्लवी शारदा अपने करियर की शुरुआत 2010 में मिस इंडिया ऑस्ट्रेलिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर की थी, जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी. मिस इंडिया ऑस्ट्रेलिया 2010 का खिताब पाने के बाद पल्लवी ने भारत का रुख किया और वह पर्दे पर आने का अपना सपना पूरा करने के लिए मुंबई आ गईं. इसके बाद उन्हें पहला ब्रेक शाहरुख खान की फिल्म 'माय नेम इज खान' में एक छोटे रोल से मिला.
इसी के साथ पल्लवी को 2 और फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला, जिनमें से एक थी 'दस तोला' इस फिल्म में वह मनोज वाजपई के साथ लीड रोल में थीं और दूसरी फिल्म थी 'वॉकअवे'.
इसके बाद इन्हें बॉलीवुड में एक बड़ा मौका मिला और 2013 में पल्लवी शारदा 'बेशरम' में रणबीर कपूर के साथ बड़े पर्दे पर नजर आईं. फिर 2015 में आयुष्मान खुराना के साथ 'हवाईजादा' में भी पल्लवी ने अहम किरदार निभाया.
बॉलीवुड के अलावा इन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया फिल्म 'सेव यौर लेग' में शानदार एक्टिंग करके फिल्म फेस्टिवल में खूब तारिफ पाई. खबर है कि पल्लवी अब निकोल किडमैन और देव पटेल स्टार्र हॉलीवुड फिल्म 'लॉयन' में देव की फ्रेंड के रोल में नजर आ सकती हैं.
इन सभी के चलते फिलहाल पल्लवी शारदा IPL 2016 का चमकता चेहरा हैं. इस खेल के मैदान नें उन्हें लोगों के दिल और दिमाग पर छा जाने का एक बहुत बड़ा मौका दिया है.

Advertisement
Advertisement