रणबीर कपूर ने साबित कर दिया है कि उनकी लोकप्रियता किसी क्लास तक सीमित नहीं है. वे मासेस के भी हीरो हो गए हैं. 'बेशरम' खान तिकड़ी के लिए संकेत है कि उनके वर्चस्व को तोड़ने के लिए कपूर तैयार है. रणबीर कपूर ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला है.
पढ़ें: कैसी है रणबीर कपूर की फिल्म 'बेशरम'
इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' ने पहले दिन 19.45 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 'बेशरम' ने पहले ही दिन यानी बुधवार को 21.56 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह अब तक की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग है.
PHOTO: फिल्म 'बेशरम' में रणबीर कपूर की बदमाशियां
इससे पहले 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने पहले दिन 33.12 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि 2012 की 'एक था टाइगर' ने 32.92 करोड़ रुपये उगाहे थे, वहीं 'अग्निपथ' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 21.72 करोड़ रुपये कमाए थे.
PHOTO: फिल्म 'बेशरम' की हिरोइन पल्लवी
अब इसके बाद 'बेशरम' का नंबर आ गया है. यह इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म है. यानी रणबीर का हल्ला बोल है.