scorecardresearch
 

संजय दत्त की बायोपिक में सलमान का रोल करेगा 'पद्मावत' का ये एक्टर?

फिल्म पद्मावत में मलिक काफूर के रोल में नजर आए जिम सर्भ के संजय दत्त की बायोपिक में सलमान खान का रोल करने की खबरें हैं. इस खबर पर अब एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है.

Advertisement
X
जिम सर्भ-सलमान खान
जिम सर्भ-सलमान खान

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में मलिक काफूर के रोल में नजर आए जिम सर्भ के संजय दत्त की बायोपिक में सलमान खान का रोल करने की खबरें हैं. बॉलीवुड गलियारों में छाई इस खबर पर अब एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है.

बॉलीवुड लाइफ बात करते हुए जिम ने ऐसी अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह संजय दत्त की बायोपिक में सलमान का रोल नहीं कर रहे हैं और ना ही उनके पास कभी इस रोल का ऑफर आया था.

संजय की बायोपिक में नरगिस का रोल कर रही मनीषा, लीक हुईं तस्वीरें

पद्मावत से पहले जिम सर्भ सोनम कपूर स्टारर फिल्म 'नीरजा' में नजर आ चुके हैं. जहां वह एक आतंकवादी के रोल में दिखे थे. फिल्म में उनकी अदाकारी की सभी ने तारीफ की थी. जिम 'अ डेथ इन द गुंज'  में भी नजर आए थे. इसके बाद वह पद्मावत में दिखे. जिसमें उनका रोल छोटा था लेकिन वह अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में कामयाब रहे.

Advertisement

बता दें, संजय दत्त की बायोपिक पर बन रही फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में हैं. सोनम कपूर, दिया मिर्जा, मनीषा कोइराला भी अहम भूमिका में हैं. बायोपिक को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं. अभी फिल्म का टाइटल कंफर्म नहीं हुआ है. संजू और दत्त जैसे नाम सामने आए हैं, लेकिन इनपर अभी मुहर लगनी बाकी है. यह फिल्म 29 जून को रिलीज होगी.

संजय दत्त की कॉपी लग रहे हैं रणबीर, LEAK हुआ लुक

फिल्म में रणबीर के पहले लुक ने फैंस को काफी चौंकाया था. वह हूबहू संजय दत्त की तरह लग रहे हैं. उनका हेयरस्टाइल, मूंछे और अंदाज एकदम संजय की कॉपी लग रहा है. फैंस ने रणबीर के लुक का काफी सराहना की है. एक्टर ने संजय की तरह दिखने के लिए अपने रोल पर काफी मेहनत की है. यह फिल्म रणबीर के करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित होने का दम रखती है.

Advertisement
Advertisement