scorecardresearch
 

मिलिए बॉलीवुड की नई पूनम पांडे से

उनका भी नाम पूनम पांडेय है. अरे, ठहरिए. ये वह पूनम पांडेय नहीं हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर कपड़े उतारने की बात कही थी. ये तो बॉलीवुड का नया चेहरा हैं.

Advertisement
X
बॉलूीवुड की नई पूनम पांडे
बॉलूीवुड की नई पूनम पांडे

उनका भी नाम पूनम पांडेय है. अरे, ठहरिए. ये वह पूनम पांडेय नहीं हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर कपड़े उतारने की बात कही थी. ये तो बॉलीवुड का नया चेहरा हैं.

बॉलीवुड की ये नई पूनम 'ट्रिप टू भानगढ़' से अपना करियर शुरू करने जा रही हैं. अपने नाम की वजह से वे कई बार अटपटी स्थितियों में फंस जाती हैं. कुछ दिन पहले ही एक पत्रकार उनसे पूछ बैठा था कि पूनम पांडेय कब आएंगी?

उनकी डेब्यू फिल्म हॉरर जॉनर की है और इसे जीतेंद्र पवार ने राजस्थान के अलवर जिले के भुतहा किले भानगढ़ में शूट किया है. पूनम शूट के दौरान तो नहीं डरी लेकिन अपनी हमनाम 'पूनम पांडे' की वजह से होने वाली दिक्कतों से जरूर डरी हुई हैं.

Advertisement
Advertisement