scorecardresearch
 

कैटरीना ने जाह्नवी को खिलाया केक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

जाह्नवी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जा रहा है जिसमें एक्ट्रेस कैटरीना कैफ जाह्नवी को केक खिला रही हैं.

Advertisement
X
कैटरीना कैफ और जाह्नवी कपूर
कैटरीना कैफ और जाह्नवी कपूर

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की एक तस्वीर हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें वह अपनी जिम इंस्ट्रक्टर की पीठ पर सवारी करती नजर आ रही थीं. जाह्नवी सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हैं और उनकी तस्वीरें अक्सर ही वायरल हो जाती हैं. अब उनका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जा रहा है जिसमें एक्ट्रेस कैटरीना कैफ जाह्नवी को केक खिला रही हैं.

Omg 😂😂❤️ @janhvikapoor @yasminkarachiwala @ishaan95 @katrinakaif

A post shared by Janhvi Kapoor / Khushi Kapoor🦋 (@janhviandkhushi) on

यह वीडियो जिम ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला के बर्थडे का बताया जा रहा है. वीडियो में फिटनेस को लेकर काफी संजीदा रहने वाली जाह्नवी केक खाने से इनकार करती दिख रही हैं, लेकिन एक्ट्रेस कैटरीना कैफ उन्हें पास बुला कर उनकी तरफ केक बढ़ा देती हैं. जाह्नवी जब इनकार करती हैं तो उनकी एक साथी उन्हें हाथों से केक खिला देती हैं. यास्मीन के बारे में बता दें कि वह एक सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं. वह कैटरीना और आलिया जैसी तमाम एक्ट्रेसेज को ट्रेन करती हैं.

Advertisement

Janhvi Kapoor gets a piggy back by her gym instructor 😍 Ain’t she such a cutie 💯✨ @janhvikapoor #jhanvikapoor #janhvikapoor #boneykapoor #sridevi #sridevikapoor #khushikapoor #beautiful #ootd #ootn #outfits #fitspo #fitnessmotivation #fitnessmodel #gym #gymdiaries #gymday #yasmeenkarachiwala #katrinakaif #bollywood #dhadak #ishaankhattar #piggybackride #follow #followback #followbacknow #karfashionista

A post shared by KarFashionista (@karfashionista) on

बात करें जाह्नवी और कैटरीना के वर्क फ्रंट की तो जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म 'धड़क' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी और कैटरीना कैफ जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जीरो' में नजर आएंगी. जाह्नवी की फिल्म धड़क का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं और फिल्म में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर जाह्नवी के अपोजिट काम करते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement