scorecardresearch
 

करीना कपूर खान के बिकिनी पहनने पर ट्रोल हुए थे सैफ अली खान, एक्ट्रेस ने दिया जवाब

पिछले साल करीना कपूर खान की बिकिनी तस्वीरें सामने आई थीं. जिसके बाद कुछ ट्रोलर्स ने सैफ की इस बात को लेकर आलोचना की थी कि उन्होंने करीना को बिकिनी पहनने दी.

Advertisement
X
करीना कपूर खान-सैफ अली खान (इंस्टाग्राम)
करीना कपूर खान-सैफ अली खान (इंस्टाग्राम)

करीना कपूर खान अपने बिंदास एटिट्यूड के लिए जानी जाती हैं. वे फैमिली और काम में बैलेंस बनाकर चलती हैं. पिछले साल करीना कपूर खान पति सैफ, तैमूर, ननद सोहा अली खान, कुणाल खेमू और इनाया नाओमी खेमू के साथ वैकेशन पर गई थीं. इस दौरान सोशल मीडिया पर करीना की बिकिनी तस्वीरें सामने आई थीं. जिसके बाद कुछ ट्रोलर्स ने सैफ की इस बात को लेकर आलोचना की थी कि उन्होंने करीना को बिकिनी पहनने दी.

इसी वाकये पर अब पहली बार करीना कपूर ने अरबाज खान के शो में चुप्पी तोड़ी है. दरअसल, एक ट्रोल ने करीना की बिकिनी फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा था- ''भाड़ में जाओ सैफ अली खान. आपको शर्म भी नहीं आती कि आपने अपनी पत्नी को बिकिनी पहनने की मंजूरी दी.'' ट्रोलर्स के इस कमेंट पर करीना ने बिंदास जवाब देते हुए कहा- सैफ कौन हैं जो कि मुझे बिकिनी पहनने से रोकेंगे?

Advertisement

Phothoshoot for @feminaweddingtimes Photographed by: #AbhaySingh Outfit: @taruntahiliani Make-up: @subbu28 Hair: @yiannitsapatori Styling: @mohitrai Team : @poonamdamania @nainas89

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि मेरा रिश्ता ऐसा है जिसमें सैफ मुझे कहेंगे कि तुम बिकिनी क्यों पहन रही हो? तुम ऐसी चीजें क्यों कर रही हो? मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचती हूं. मुझे लगता है कि हम एक जिम्मेदार रिश्ता शेयर करते हैं. वे मुझ पर विश्वास करते हैं और अगर जब मैं बिकिनी पहन रही हूं तो यकीनन ही इसके पीछे कोई वजह होगी. मैं डिप ले रही थी.''

अरबाज खान के चैट शो में करीना ने इसका भी खुलासा किया कि क्यों वे सोशल मीडिया पर नहीं है? बकौल करीना- ''भले ही मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं. लेकिन मैं सब खबर रखती हूं. मुझे सब कुछ मालूम रहता है.''

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

Brand Ambassador for #swasthimmunisedindia edindia campaign Makeup by @subbu28 Hair by @yiannitsapatori Styled by @lakshmilehr Team @poonamdamania @nainas89 📷 by @thehouseofpixels

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

in @shantanunikhil for @lakmefashionwk @lakmeindia Makeup by @mickeycontractor Hair by @yiannitsapatori Styled by @mohitrai Team @poonamdamania @nainas89

Advertisement

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

इसके बाद जब अरबाज ने एक्ट्रेस से पूछा कि सोशल मीडिया पर उनका फेक अकाउंट है? जवाब में करीना ने कहा, ''सच कहूं तो इसे फेक नहीं कह सकते ये असली है. पर मेरी एक अलग पहचान के साथ. एक अनजानी पहचान.''  एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्में तख्त और गुजन्यूज हैं.

Advertisement
Advertisement