scorecardresearch
 

सेल्फी रिक्वेस्ट पर करीना कपूर खान का रूखा व्यवहार, लोगों ने कहा- तमीज सीखो

हाल ही में करीना कपूर को बहन करिश्मा कपूर संग स्पॉट किया गया था. दोनों ने तस्वीरें भी खिंचवाईं. इसके बाद एक फोटोग्राफर ने बहनों संग सेल्फी लेने के लिए अप्रोच किया.

Advertisement
X
करिश्मा कपूर संग करीना कपूर
करिश्मा कपूर संग करीना कपूर

बड़ी बहन करिश्मा कपूर के साथ करीना कपूर खान का एक वीडियो वायरल है. वीरे दी वेडिंग में नजर आई एक्ट्रेस पर आरोप है कि एक फोटोग्राफर की ओर से सेल्फी की रिक्वेस्ट पर उन्होंने रुखा रवैया दिखाया. बताते चलें कि हाल ही में करीना कपूर को बहन करिश्मा कपूर संग स्पॉट किया गया था. दोनों ने तस्वीरें भी खिंचवाईं. इसके बाद एक फोटोग्राफर ने बहनों संग सेल्फी लेने के लिए अप्रोच किया.

इस दौरान जहां करिश्मा पोलाइटली वहां से आगे बढ़ीं तो करीना का रूड रवैया प्रशंसकों को रास नहीं आया. अब वायरल हो रहे वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर पर करीना के व्यवहार की आलोचना की जा रही है. एक शख्स ने लिखा, "मैं ऐसे तो करीना कपूर का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, मगर उनका रूखा स्वभाव उनके प्रति मेरे सम्मान को कम कर रहा है."

Advertisement

"मुझे नहीं पता कि वे क्यों हमेशा ऐसा करती हैं. मुझे लगता है कि अपनी बहन से उन्हें कुछ तमीज सीखनी चाहिए नहीं तो वे बहुत जल्दी अपने कई सारे प्रशंसक खो देंगी."

एक शख्स ने कहा कि करीना बहुत घमंडी हीरोइन हैं. एक शख्स ने दोनों बहनों की तुलना कहते हुए कहा कि करिश्मा कितने दोस्ताना स्वभाव की हैं और करीना कितना रूड हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

View this post on Instagram

where's taimur ? 👶😄

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

View this post on Instagram

Ready for red carpet #vanitaawards in @armani And @renuoberoiluxuryjewellery makeup by @pompyhans hair by @yiannitsapatori Styled by @tanghavri Team @nainas89 @poonamdamania

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

बता दें कि तैमूर संग वे अक्सर स्पॉट की जाती हैं. सैफ और करीना के बेटे तैमूर काफी पॉपुलर हैं. सैफ और करीना दोनों को ही अपने बेटी को मिल रही मीडिया कवरेज से कोई आपत्ति नहीं है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना की पिछली फिल्म वीरे दि वेडिंग थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी. आगामी फिल्मों की बात करें तो वे राज मेहता की गुड न्यूज में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार भी हैं.

Advertisement
Advertisement