scorecardresearch
 

करण जौहर क्यों बोले- अब टीवी, सिनेमा से ज्यादा बेहतर मीडियम

मशहूर फिल्मकार करण जौहर टीवी को एक बेहतर माध्यम मानते हैं. उन्होंने कहा, टीवी इंडस्ट्री अब सिनेमा के मुकाबले ज्यादा बड़ी है. वो टीवी के कलाकारों का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा, सिनेमा की तुलना में टीवी को कमतर नहीं आंका जाना चाहिए. मैजूदा वक्त में दोनों के बीच अब कोई अंतर नहीं रह गया है.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

मशहूर फिल्मकार करण जौहर टीवी को एक बेहतर माध्यम मानते हैं. उन्होंने कहा, टीवी इंडस्ट्री अब सिनेमा के मुकाबले ज्यादा बड़ी है. वो टीवी के कलाकारों का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा, सिनेमा की तुलना में टीवी को कमतर नहीं आंका जाना चाहिए. मैजूदा वक्त में दोनों के बीच अब कोई अंतर नहीं रह गया है.

करण ने कहा, देशभर में करीब तीन मिलियन लोग फिल्में देखते हैं. इसके मुकाबले 27 मिलियन लोग टीवी देखते हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीवी की पहुंच फिल्मों से कहीं ज्यादा हो चुकी है. कहा, टीवी और सोशल मीडिया की ओर लोगों की इंगेज़मेंट बढ़ रही है. वो इसका स्वागत करते हैं.

जब शादीशुदा गे ने करण से मांगी निजी सलाह, मिला ये जवाब

बता दें कि करण जौहर पिछले काफी वक्त से टीवी पर सक्रिय हैं. कॉफ़ी विद करण मशहूर टीवी शो है. इसके अलावा करण 'झलक दिखला जा' और 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' में जज़ की भूमिका कर चुके हैं.

Advertisement

इस खूबसूरत एक्ट्रेस की फोटो लाइक करके होती है करण की सुबह

करण अब रोहित शेट्टी के साथ टीवी पर शुरू होने जा रहे नए शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार' में भी नजर आने वाले हैं. ये शो अगले हफ्ते 13 जनवरी से ऑन एयर होगा.

Advertisement
Advertisement