scorecardresearch
 

रीयल लाइफ में कंगना रनाउत से हुआ Ooops...

बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनाउत को मुंबई में हुए ब्लेंडर्स प्राइड फैशन वीक के दौरान वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होना पड़ा. डिजायनर गेविन मिगुएल का डिजायन किया हुआ सफेद गाउन कंगना रनाउत के लिए कुछ ज्यादा ही रिवीलिंग हो गया.

Advertisement
X
कंगना रनाउत
कंगना रनाउत

बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनाउत को मुंबई में हुए ब्लेंडर्स प्राइड फैशन वीक के दौरान वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होना पड़ा. डिजायनर गेविन मिगुएल का डिजायन किया हुआ सफेद गाउन कंगना रनाउत के लिए कुछ ज्यादा ही रिवीलिंग हो गया.

हालांकि इस वार्डरोब मालफंक्शन से कंगना जरा भी घबराई नहीं और आत्मविश्वास के साथ रैंप पर वॉक करने के साथ डिजायनर को भी सराहा.

इससे पहले कंगना रनाउत के साथ यह घटना पहले भी हो चुकी है, हालांकि तब यह रीयल नहीं बल्कि रील लाइफ में हुआ था. मधुर भंडारकर की फिल्म में एक सफल मॉडल 'शोनाली गुजराल' का किरदार निभाने वाली कंगना रनाउत के साथ फिल्म में यह घटना हुई थी.

 

Advertisement
Advertisement