scorecardresearch
 

'एक पहेली लीला' के नए गाने में तीन एक्टर्स के साथ रोमांस कर रही हैं सनी

सनी लियोन स्टारर फिल्म 'एक पहेली लीला' इरॉटिक ट्रेलर पहले ही यूट्यूब पर सबसे ज्यादा शेयर होने वाले फिल्म ट्रेलर्स में जगह बना चुका है. लेकिन अब इस फिल्म के रिलीज हुए नए गाने में भी सनी लियोन ने अपने हुस्न के खूब जलवे बिखेरे हैं.

Advertisement
X
Sunny Leone
Sunny Leone

सनी लियोन स्टारर फिल्म 'एक पहेली लीला'  इरॉटिक ट्रेलर पहले ही यूट्यूब पर सबसे ज्यादा शेयर होने वाले फिल्म ट्रेलर्स में जगह बना चुका है. अब इस फिल्म के रिलीज हुए नए गाने में भी सनी लियोन ने अपने हुस्न के खूब जलवे बिखेरे हैं.

इस रोमांटिक सेंशुअल गाने में सनी फिल्म में लीड प्ले कर रहे तीन एक्टर्स जय भानूशाली, रजनीश दुग्गल और राहुल देव के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं. इस गाने में सनी के बिकिनी शॉट्स का भरपूर इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा गाने में सनी ट्रेडिशनल लुक में भी बेहतरीन नजर आ रही हैं. इस गाने के बोल हैं 'तेरे बिन नहीं लागे'. गाने को अवाज दी है उजैर जायसवाल ने और इसे संगीत भी उजैर जायसवाल ने ही दिया है. गाने के बोल लिखे हैं कुमार ने. 10 अप्रैल 2015, को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में सनी लियोन ट्र‍िपल रोल में नजा आएंगी.

देखें फिल्म 'एक पहेली लीला' का का नया गाना 'तेरे बिन नहीं लागे':

 

Advertisement
Advertisement