scorecardresearch
 

द‍िशा पाटनी ने ली बॉक्स‍िंग ट्रेन‍िंग, बोली- पंगा मत लेना

Disha Patani boxing training video द‍िशा पाटनी इन द‍िनों सलमान खान की फिल्म भारत की तैयारी कर रही हैं. उन्होंने इस फिल्म के लिए खास ट्रेन‍िंग ली है.

Advertisement
X
 द‍िशा पाटनी PHOTO: इंस्टाग्राम
द‍िशा पाटनी PHOTO: इंस्टाग्राम

Disha Patani Boxing Training Video द‍िशा पाटनी इन द‍िनों सलमान खान की फिल्म भारत की तैयारी कर रही हैं. उन्होंने इस फिल्म के लिए खास ट्रेन‍िंग ली है. इसके कई वीड‍ियो द‍िशा ने सोशल मीड‍िया  पर  शेयर क‍िए हैं. इनमें से एक्ट्रेस का बॉक्स‍िंग ट्रेन‍िंग वीड‍ियो वायरल हो रहा है. इस वीड‍ियो में द‍िशा ने स्पेशल कैप्शन ल‍िखा है, "मुझसे पंगा मत लेना". वीडियो में दिशा अपने कोच के साथ बॉक्सिंग करती हुई नजर आ रही है.

द‍िशा पाटनी जल्द ही बागी 2 के बाद फिल्म भारत में नजर आएंगी. फिल्म में उनका छोटा रोल है. फिल्म का नया टीजर 26 जनवरी, 2019 को रिलीज होने वाला है. फिल्म में द‍िशा पाटनी के अलावा कटरीना कैफ लीड रोल में हैं. सलमान खान की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म के र‍िलीज होने की तारीख अब तक सामने नहीं आई है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म साल के अंत में र‍िलीज होगी.

Advertisement

View this post on Instagram

Dont mess with me🤪 training @mmamatrixofficial with my coach @alanfenandes #thepathofthewarrior @tigerjackieshroff @kishushroff 💪🏽💪🏽

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

View this post on Instagram

Adding a touch of magic to my Kung Fu practice @like_app_official #MagicKungfu #touchmagic

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

View this post on Instagram

Trying combinations🌸 @rakeshyadav13

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

लेकिन द‍िशा जल्द ही सलमान खान के अपोज‍िट भी नजर आ सकती हैं. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक किक 2 में सलमान खान द‍िशा पाटनी को साइन करने का प्लान बना रहे हैं. ऐसे मे द‍िशा के कर‍ियर का ये खास मौका होगा. द‍िशा पर्सनल लाइफ में टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही हैं. टाइगर की फैमिली के साथ भी द‍िशा के खास र‍िश्ते हैं. अक्सर एक्ट्रेस को टाइगर के परिवार के साथ ड‍िनर डेट पर देखा जाता है.हालांकि टाइगर और द‍िशा दोनों ने अपने र‍िश्ते को अब 

तक ऑफ‍िश‍ियली एक्सेप्ट नहीं किया है.

Advertisement
Advertisement