scorecardresearch
 

बॉलीवुड सितारों ने इस अंदाज में कहा, रमजान मुबारक!

बॉलीवुड स्टार्स ने अपने-अपने अंदाज में पवित्र महीने रमजान की बधाई दी है.

Advertisement
X
बॉलीवुड स्टार्स ने दी रमजान की बधाई
बॉलीवुड स्टार्स ने दी रमजान की बधाई

अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, ऋषि कपूर और कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने ट्विटर के जरिए सोमवार को अपने फैन्स और दोस्तों को इस्लामी पवित्र महीने रमजान की बधाई दी है.

अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'अमन.. रमाजन शुरू और हम सभी को अमन और संपन्नता की बधाई देते हैं.'

करन जौहर ने लिखा, 'सभी को रमजान मुबारक ..मेरा प्यार और ऊर्जा.'

ऋषि कपूर, 'पूरी दुनिया को रमजान मुबारक.'

प्रियंका चोपड़ा, 'सभी रमजान मनाने वालों को शुभकामनाएं..हम सभी को शांति और संपन्नता मिले.'

अनिल कपूर, 'इस रमजान अल्लाह आपके विश्वास को अमन दें. आपको खुशियों की शुभकामनाएं. रमजान करीम 2016.

फरहान अख्तर, 'सभी को रमजान की शुभकामनाएं .'

Advertisement

रितेश देशमुख, 'मेरे दोस्तों को प्यार, शांति, संपन्नता और खुशियां. रमजान मुबारक.'

ईशा गुप्ता, 'सभी को रमजान मुबारक.'

डायना पेंटी, 'सभी को रमजान करीम!'

जूही चावला ने भी बधाई दी.

Advertisement
Advertisement