scorecardresearch
 

बिपाशा हुई नाराज तो 'ढिश्कियाऊं' से कट हुआ हरमन का लव सीन!

फिल्म 'ढिश्कियाऊं' के स्टार हरमन बवेजा से अभी बिपाशा बसु की शादी नहीं हुईं पर वो अपने ब्वॉयफ्रेंड को लेकर पजेसिव हो गई हैं. इतनी पजेसिव कि नाराजगी भी जाहिर करने लगी हैं.

Advertisement
X
फिल्म 'ढिश्कियाऊं' की स्क्रीनिंग से पहले बिपाशा बसु और हरमन बवेजा
फिल्म 'ढिश्कियाऊं' की स्क्रीनिंग से पहले बिपाशा बसु और हरमन बवेजा

फिल्म 'ढिश्कियाऊं' के स्टार हरमन बवेजा से अभी बिपाशा बसु की शादी नहीं हुई पर वो अपने ब्वॉयफ्रेंड को लेकर पजेसिव हो गई हैं. इतनी पजेसिव कि नाराजगी भी जाहिर करने लगी हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'ढिश्कियाऊं' में हरमन बवेजा और फिल्म की अभिनेत्री आयशा खन्ना का लव सीन देखने के बाद बिपाशा असहज हो गईं. जैसे ही स्क्रीनिंग खत्म हुई बिपाशा ने फिल्म के निर्माताओं और हरमन बवेजा को अपनी नाराजगी से रू-ब-रू करा दिया.

खबर है कि निर्माता शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने बिपाशा की बात मानते हुए फिल्म से वो तीन सीन हटा दिए, जिसे लेकर इस बंगाली बेब को एतराज था.

Advertisement
Advertisement