scorecardresearch
 

कल रिलीज होगी अनुष्का की परी, पहले ही कमा चुकी है 10 CR

शादी के बाद अनुष्का शर्मा की पहली फिल्म 'परी' 2 मार्च को रिलीज होने वाली है. एक-एक कर के फिल्म के कई टीजर रिलीज किए गए हैं. फिल्म में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का VFX यूज किया गया है. आपको बता दें कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही 10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Advertisement
X
परी का पोस्टर
परी का पोस्टर

शादी के बाद अनुष्का शर्मा की पहली फिल्म 'परी' 2 मार्च को रिलीज होने वाली है. एक-एक कर के फिल्म के कई टीजर रिलीज किए गए हैं. फिल्म में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का VFX यूज किया गया है, फिर भी फिल्म का बजट सिर्फ 18 करोड़ है. आपको बता दें कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही 10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

फिल्म का बजट 10 करोड़ रुपये हैं और इसके प्रमोशन पर 8 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. फिल्म के सैटेलाइट, म्यूजिक, डिजिटल राइट्स 10 करोड़ रुपये में बिके हैं. इस तरह से फिल्म का कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन पहले ही निकल चुका है.

Pari trailer: होली पर हॉरर, खौफनाक खेल खेलने निकला शैतान

फिल्म को अनुष्का शर्मा और उनके भाई करणेश शर्मा की प्रोडकशन कंपनी Clean Slate Films और KriArj Entertainment ने मिल कर प्रोड्यूस किया है.

Advertisement

अनुमान के मुताबिक, फिल्म पहले दिन 6 करोड़ रुपये कमा सकती है. इस तरह से दो दिनों में ही फिल्म 8 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर अपना बजट वसूल लेगी. अनुष्का ने अपनी पिछली फिल्मों 'फिल्लौरी' और 'NH10' के साथ भी ऐसा ही किया था.

परी का टीजर OUT: जंजीरों से बंधी, जख्मी हालत में दिखीं अनुष्का

होली के कारण फिल्म को लंबा वीकेंड मिला है, जिसका फायदा इसके बिजनेस को जरूर मिलेगा. यह एक हॉरर फिल्म है और इससे आशा कर सकते हैं कि यह राज 3 का रिकॉर्ड तोड़ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई वाली हॉरर फिल्म बन जाए.

Advertisement
Advertisement