scorecardresearch
 

आखिर क्‍यों 'इट्स एंटरटेनमेंट' में बदलना होगा जॉनी लीवर का नाम

आगामी फिल्म 'इट्स एंटरटेनमेंट' में जॉनी लीवर के किरदार के नाम का जिस तरह उच्चारण किया गया है, उस पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है.

Advertisement
X
'इट्स एंटरटेनमेंट' फिल्‍म का एक सीन
'इट्स एंटरटेनमेंट' फिल्‍म का एक सीन

आगामी फिल्म 'इट्स एंटरटेनमेंट' में जॉनी लीवर के किरदार के नाम का जिस तरह उच्चारण किया गया है, उस पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है. बोर्ड ने फिल्मकारों से इसे बदलने के लिए कहा है. फिल्म प्रमाणन सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) ने पिछले सप्ताह 'इट्स एंटरटेनमेंट' देखी. फिल्म देखने के बाद बोर्ड ने जॉनी के किरदार के नाम को बदलने के लिए कहा.

एक सूत्र ने कहा, लीवर के किरदार का नाम 'अब्दुल्लाह' है, जो एक बहुत पाक नाम है. पूरी फिल्म में अन्य किरदार अब्दुल्लाह के नाम को 'अरशोगुल्लाह' और 'अमाशल्लाह' जैसे शब्दों से पुकार रहे हैं.' कहा गया, 'सीबीएफसी ने फिल्म के निर्माताओं और सह-निर्देशक साजिद-फरहाद से जॉनी लीवर का नाम बदलने के लिए कहा है, ताकि किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे.'

अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया अभिनीत 'इट्स एंटरटेनमेंट' शुक्रवार को रिलीज हो रही है. ऐसे में इस निर्देशक जोड़ी को नाम बदलने के लिए रातभर काम करना होगा. सूत्र ने कहा, 'सीबीएफसी ने फिल्म से वह दृश्य भी हटाने का निर्देश दिया है, जिसमें अक्षय कुमार पर्दे से बाहर एक त्रिशूल फेंकते दिख रहे हैं. सीबीएफसी नहीं चाहता कि कोई हिंदू संगठन उससे सवाल करे कि त्रिशूल का इस्तेमाल एक हथियार के रूप में क्यों हो रहा है.'

Advertisement

सीबीएफसी ने फिल्म में संवाद में मजाक के रूप में इस्तेमाल किए गए 'एचआईवी' शब्द पर भी आपत्ति जताई है. फिल्म में इस शब्द को 'म्यूट' कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement