scorecardresearch
 

अनिल कपूर ने श्रीदेवी की फिल्म करने से इसलिए किया था इनकार

क्या आप जानते हैं कि दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म चांदनी में ऋषि कपूर की जगह पहले अनिल कपूर काम करने वाले थे? तो ऐसा क्या था जिसके चलते अनिल ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया?

Advertisement
X
अनिल कपूर और फिल्म चांदनी का एक सीन
अनिल कपूर और फिल्म चांदनी का एक सीन

एक्टर अनिल कपूर 61 की उम्र में भी युवाओं जैसे जोश और ऊर्जा के साथ इंडस्ट्री के साथ काम कर रहे हैं. उनकी उलब्धियों में एक और फिल्म शामिल हो सकती थी यदि उन्होंने श्रीदेवी की फिल्म चांदनी करने का फैसला लिया होता. जी हां, श्रीदेवी की फिल्म चांदनी ऋषि कपूर से पहले अनिल कपूर को ऑफर की गई थी लेकिन क्योंकि अनिल ने इसमें काम करने से इनकार कर दिया तो निर्देशक को दूसरा विकल्प खोजना पड़ा.

खिलजी के बाद अब औरंगजेब का किरदार निभाएंगे रणवीर?

मिड-डे के साथ एक खास बातचीत में अनिल ने बताया, "मैंने चांदनी में काम करने से इनकार कर दिया था क्योंकि मैं व्हीलचेयर पर नहीं बैठना चाहता था." असल में फिल्म के सेकंड हाफ में हीरो के पैरों में लकवा मार जाता है और वह कुर्सी पर आ जाता है. अनिल ने बताया, "पूरी फिल्म के दौरान मुझे कभी ख्याल में भी ऐसा नहीं आया था कि मुझे व्हीलचेयर पर बैठना पड़ेगा."

Advertisement

तख्त की तैयारी शुरू, पर्दे पर पहली बार होंगी ये चीजें

अनिल कपूर ने बताया, "मैं पहला शख्स था जो यश जी (यश चोपड़ा) के पास गया और कहा कि फिल्म हिट है. ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने उनके साथ 2 फिल्में की थीं और दोनों ने ही कुछ खास अच्छा बिजनेस नहीं किया था." हालांकि उनके व्हीलचेयर पर नहीं बैठने के डर ने उन्हें यह फिल्म नहीं करने दी. अनिल कपूर के वर्तमान वर्क फ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म फन्ने खां में नजर आए थे जो बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई है.

Advertisement
Advertisement