scorecardresearch
 

आलिया भट्ट बनीं जीनियस ऑफ द ईयर, वीडियो फेसबुक वायरल

AIB ने आलिया भट्ट पर एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज की है. 'आलिया भट्ट-जीनियस ऑफ द इयर' रिलीज होते ही ट्विटर पर धूम मचा रहा है.

Advertisement
X
ALIA BHATT-GENIUS OF THE YEAR
ALIA BHATT-GENIUS OF THE YEAR

जिस दिन से आलिया भट्ट कॉफी विथ करन से वापस लौटी हैं, इंटरनेट पर लोग हॉट आलिया पिक्स की जगह हॉट आलिया जोक्स सर्च कर रहे हैं. हर तरफ मजाक बन कर रह गईं हैं आलिया. किसी ने नहीं सोचा कि आलिया पर क्या बीत रही है. सिवाय AIB के. इस टीम ने आलिया को फॉलो किया और दुनिया के सामने आलिया के संघर्ष को सामने लाया है.
पढ़ें: आलिया भट्ट जोक्स

AIB ने आलिया भट्ट पर एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज की है. 'आलिया भट्ट-जीनियस ऑफ द ईयर' रिलीज होते ही ट्विटर पर धूम मचा रही है. संगीतकार विशाल डडलानी ने ट्वीट किया-

 

फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता को तो यकीन ही नहीं हो रहा कि आलिया भट्ट की बुद्धि का विकास हो चुका है. उन्होंने ट्वीट किया-

 

कुल मिलाकर एक बार फिर आलिया जोक्स नए अवतार में सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. देखिए आलिया भट्ट ने जीनियस बनने के लिए कितने पापड़ बेले हैं-

Advertisement
Advertisement