scorecardresearch
 

नील नितिन मुकेश यदि तीन है तो संजय लीला भंसाली हैं संजय, लीला, बहन और साली

बहुत ही चुनिंदा फिल्‍मों में काम करने वाले बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश का आज बर्थडे है. वह ट्रेंड कर रहे हैं. उनके जोक्स ट्रेंड कर रहे हैं. नील इसको बहुत स्वस्थ ढंग से ले रहे हैं. नील ने खुद भी ट्वीट किया और वो बेस्ट 7 जोक्स रिट्वीट भी कर रहे हैं. पेश हैं कुछ बेहतरीन जोक्‍स, जो नील नितिन मुकेश की बर्थडे की खुशी को दोगुना कर रहे हैं.

Advertisement
X
नील नितिन मुकेश
नील नितिन मुकेश

बहुत ही चुनिंदा फिल्‍मों में काम करने वाले बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश का आज बर्थडे है. वह ट्रेंड कर रहे हैं. उनके जोक्स ट्रेंड कर रहे हैं. नील इसको बहुत स्वस्थ ढंग से ले रहे हैं. नील ने खुद भी ट्वीट किया और वो बेस्ट 7 जोक्स रिट्वीट भी कर रहे हैं. पेश हैं कुछ बेहतरीन जोक्‍स, जो नील नितिन मुकेश की बर्थडे की खुशी को दोगुना कर रहे हैं.

- जब नील नितिन मुकेश खुद की तस्‍वीर लेते हैं तो वह वास्‍तव में एक फैमिली फोटो होती है.
- नी‍ल नितिन मुकेश से मिलने के बाद एकता कपूर अपने सीरियल में कहती हैं नहीं...नहीं...नहीं.
- नील नितिन मुकेश इकलौते ऐसे आदमी हैं, जो अपने आप में Love Triangle है.
- नील नितिन मुकेश खुद के साथ ग्रुप डिस्‍कशन कर सकते हैं पर शाहरुख और सलमान ऐसा नहीं कर सकते.
- नील नितिन मुकेश इंडिया में बाइक नहीं चला सकते, क्‍योंकि अगर वो ऐसा करेंगे तो उन्‍हें बाइक पर तीन लोगों के बैठने का फाइन भरना पड़ेगा.
- पता नहीं नील नितिन मुकेश का लोग मजाक क्‍यों उड़ा रहे हैं. अच्‍छी बात है अपने पूर्वजों का नाम अपने साथ जोड़ना.
- आमिर खान, सरमन जोशी और आर माधवन को विधु विनोद चोपड़ा को थैंक्‍स कहना चाहिए कि उन्‍होंने 3-Idiots के लिए नील नितिन मुकेश के बारे में नहीं सोचा.

Advertisement

 

- नील नितिन मुकेश सीक्‍वेल हैं, दो और आधे यानी ढाई आदमी का.
- जो ऐसा सोचते हैं कि नील नितिन मुकेश तीन है....तो संजय लीला भंसाली एक पूरा परिवार है. संजय, लीला, बहन और साली.
- नील नितिन मुकेश नए आलोक नाथ हैं.
- नील नितिन मुकेश एक मात्र ऐसे स्‍टूडेंट थे, जिन्‍होंने 10वीं के बाद साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स ऑप्‍ट की.
- नील नितिन मुकेश कोई भी, अच्‍छा काम अकेले शुरू नहीं करते. क्‍योंकि यदि वो शुरू करेंगे तो वो होगा तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा.
- आखिर नील नितिन मुकेश को स्‍कूल जाने से डर क्‍यों लगता है, क्‍योंकि इन्‍हें वहां तीन तीन असाइनमेंट स‍बमिट करने पड़ते हैं.
- गुत्‍थी 5 मिनट तक जोक मार सकती है. नील नितिन मुकेश, नितिन नील, नील नितिन, नील मुकेश...
- नी‍ल नितिन मुकेश भगवान ब्रह्मा का रोल करने के लिए फिट रहेंगे.
- नील नितिन मुकेश यदि किसी को प्रेगनेंट करते हैं तो डीएनए टेस्‍ट पर यह पता नहीं चल पाएगा कि आखिर उसका बाप कौन है.

Advertisement
Advertisement