scorecardresearch
 

'ABCD’ में माइकल जैक्सन का जीवंत रूप

कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डीसूजा की ‘एनीबॉडी कैन डांस’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले डांसर सलमान खान ने कहा है कि 3 डी में बनी इस फिल्म में पॉप के दिग्गज माइकल जैक्सन के हर संभव तरीके को जिंदा रखा गया है.

Advertisement
X

कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डीसूजा की ‘एनीबॉडी कैन डांस’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले डांसर सलमान खान ने कहा है कि 3 डी में बनी इस फिल्म में पॉप के दिग्गज माइकल जैक्सन के हर संभव तरीके को जिंदा रखा गया है.

सलमान ने बताया, ‘यह पहले से ही मालूम है कि रेमो सर माइकल जैक्सन के बड़े प्रशंसक हैं. ‘एबीसीडी’ एक डांस फिल्म है जिसमें हम लोगों ने उनके सभी किंवदंतियों को जिंदा रखा है. पूरी फिल्म में लोगों को माइकल जैक्सन की डांस स्टेपों की झलक देखने को मिलेगी.’

रेमो के मार्गदर्शन में ‘डांस इंडिया डांस’ लोकप्रिय डांस रियल्टी कार्यक्रम के पहले सत्र का विजेता बनने के बाद 27 वर्षीय सलमान को प्रसिद्धि मिली थी.

इस फिल्म में नजर आने जा रहे अभिनेता-निर्देशक प्रभुदेवा ने रेमो के साथ मिल कर जैक्सन को एक विशेष गीत से श्रद्धांजली दी है.

Advertisement
Advertisement