scorecardresearch
 

आमिर को मिल गई कटरीना, एकसाथ 'ठगेंगे हिंदुस्तान'

दंगल गर्ल फातिमा सना शेख के बाद अब कटरीना कैफ ठगेंगी हिंदुस्तान. जी हां, कटरीना कैफ ने यशराज फिल्म्स की मेगा प्रोजेक्ट फिल्म 'ठग्स अॉफ हिंदुस्तान' को ज्वाइन किया है.

Advertisement
X
आ‍मिर खान और कटरीना कैफ
आ‍मिर खान और कटरीना कैफ

कटरीना कैफ आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में आमिर खान और अमिताभ बच्चन के साथ एक बार फिर काम करेंगी. जी हां, कटरीना कैफ ने यशराज फिल्म्स की मेगा प्रोजेक्ट फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' को ज्वाइन किया है.

आमिर ने ट्विटर पर ये शेयर करते हुए लिखा, आखिरकार हमारे पास हमारा आखिरी ठग आ गया है..कटरीना....कैट का स्वागत है.

कटरीना फिलहाल अबु धाबी में अपनी आने वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग में मसरूफ हैं. इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर हैं और इसमें सलमान खान मुख्य भूमिका में है. यह फिल्म 2012 में आई फिल्म 'एक था टाइगर की सीक्वल' है.

'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में आमिर, कटरीना और विजय कृष्ण आचार्य एक बार फिर से काम करेंगे. आचार्य इस फिल्म के निर्देशक हैं. इन तीनों ने पहले 'धूम 3' में एक साथ काम किया था. आमिर और बच्चन पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं जबकि कटरीना और बच्चन 'सरकार' और 'बूम' में साथ काम कर चुके हैं. फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू होगी और इसे 2018 में दीवाली पर रिलीज होना है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement