scorecardresearch
 

करीना कपूर ने बताया सैफ को नंबर वन हीरो

करीना कपूर के सितारे बुलंदी पर हैं. बॉलीवुड पर राज करने वाली करीना ने कहा है कि सैफ अली खान बॉलीवुड के नंबर वन हीरो हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

करीना कपूर के सितारे बुलंदी पर हैं. बॉलीवुड पर राज करने वाली करीना ने कहा है कि सैफ अली खान बॉलीवुड के नंबर वन हीरो हैं. बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों को मिली सफलता या आने वाली फिल्में जिसमें सैफ अली खान के साथ ‘एजेंट विनोद’, मधुर भंडारकर की ‘हीरोइन’, आमिर खान के साथ फिल्म ‘तलाश’ से करीना कपूर बुलंदी पर हैं.
फोटो गैलरी: बॉलीवुड में करीना का नहीं कोई मेल  

करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘एक मैं और एक तू’ के फस्ट लुक लांच के अवसर पर करीना ने संवाददाताओं को बताया कि मैं नहीं समझती हूं कि मैं नंबर वन अभिनेत्री हूं. लेकिन ‘हिरोइन’ मेरे लिए बहुत खास है. लंबे अंतराल के बाद मैं ऐसी भूमिका कर रही हूं. मैं यह नहीं कह सकती कि मैं नबंर वन हूं या नहीं. इस फिल्म में वह इमरान खान के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं.
फोटो गैलरी: रैम्‍प पर साथ दिखे करीना-सैफ

हालांकि, करण और इमरान दोनों को ऐसा लगता है कि करीना नंबर वन हैं. करण ने कहा, ‘उसने सार्वजनिक तौर पर कभी भी यह नहीं कहा है.’ इस साल जून के महीने में ऐश्वर्या राय बच्चन के गर्भवती होने की घोषणा करने के बाद भंडारकर ने अपनी फिल्म ‘हिरोइन’ में करीना कपूर को ले लिया. करीना कपूर ने कहा है कि सैफ मेरे लिए नंबर वन हीरो हैं.

Advertisement
Advertisement