scorecardresearch
 

मैडोना को मिला गया नया ब्‍वॉयफ्रेंड

उम्र के 52वें वसंत देख रहीं पॉपस्टार मैडोना को एक नया प्रेमी मिल गया है.

Advertisement
X

उम्र के 52वें वसंत देख रहीं पॉपस्टार मैडोना को एक नया प्रेमी मिल गया है. उनके इस नए प्रेमी का नाम ब्राहिम रशिकी है, जिसकी उम्र तैंतीस साल है. रशिकी पेशे से एक कोरियोग्राफर है.

सेलिबेट्री पेरेज हिल्टन ने लिखा है कि हालांकि मैडोना के प्रतिनिधियों ने इस बात से इंकार किया है कि वे रशिकी के साथ डेटिंग कर रही हैं, लेकिन रशिकी की मां पैट्रिका विडाल ने कहा है कि उनका बेटा मैडोना का नया प्रेमी है.

इससे पहले भी अक्टूबर में एक रात रशिकी और मैडोना को एक दूसरे का चुंबन लेते हुए देखा गया था.

Advertisement
Advertisement