पॉप दिवा मैडोना के कमसिन ब्वॉयफ्रेंड जेसस लुज का बदन बीयर से भीगा था और चेहरा आंसुओं से. लुज की बेबसी का यह हाल एक क्लब में दिखा जहां एक व्यक्ति ने उनके चेहरे पर बीयर फेंक दी.
सन ऑनलाइन के मुताबिक, 23 साल के डीजे अपने वतन ब्राजील के एक क्लब में झूम रहे थे कि एक व्यक्ति गुस्साया आया और उनके साथ बदतमीजी की.
एक सूत्र ने कहा, ‘उसने लुज के चेहरे पर बीयर फेंका और वहां से निकल जाने को कहा. इसके बाद लुज एक कोने में जाकर रोने लगे.’