scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कंटेस्टेंट का कमेंट सुन भड़कीं शहनाज, कहा- 'उड़ा दूंगी तेरी धज्जियां'

कंटेस्टेंट का कमेंट सुन भड़कीं शहनाज, कहा- 'उड़ा दूंगी तेरी धज्जियां'
  • 1/8
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं शहनाज गिल को रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में भड़कते हुए देखा जाएगा. अपकमिंग एपिसोड में शहनाज गिल कंटेस्टेंट संजना गलरानी की क्लास लगाती दिखेंगीं.
कंटेस्टेंट का कमेंट सुन भड़कीं शहनाज, कहा- 'उड़ा दूंगी तेरी धज्जियां'
  • 2/8
प्रोमो में दिखाया गया है कि संजना के अनीता पर किए कमेंट से शहनाज बेहद नाराज होती हैं. वे संजना पर काफी तेज चीखती हैं. चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा.
कंटेस्टेंट का कमेंट सुन भड़कीं शहनाज, कहा- 'उड़ा दूंगी तेरी धज्जियां'
  • 3/8
एक टास्क के दौरान संजना गलरानी ने अंकिता के कैरेक्टर पर सवाल उठाए. संजना ने अंकिता के लिए कहा- कैसे हो सकता है एक की गोद में बैठे हो, एक और के साथ डेट पर जाओ...

Advertisement
कंटेस्टेंट का कमेंट सुन भड़कीं शहनाज, कहा- 'उड़ा दूंगी तेरी धज्जियां'
  • 4/8
बस फिर क्या था. शहनाज ये बात सुनकर अपना आपा खो बैठती हैं. वे अंकिता का सपोर्ट करते हुए संजना को अपना मुंह बंद रखने को कहती हैं.
कंटेस्टेंट का कमेंट सुन भड़कीं शहनाज, कहा- 'उड़ा दूंगी तेरी धज्जियां'
  • 5/8
शहनाज ने कहा- उसके कैरेक्टर पर बोलेगी ना तो तेरी धज्जियां उड़ा दूंगी यहां पर. वो किस करती है, हग करती है. वो फैमिली की तरह करती है. अपनी हद में रहो. आई यहां पर सती सावित्रियां बनने.

कंटेस्टेंट का कमेंट सुन भड़कीं शहनाज, कहा- 'उड़ा दूंगी तेरी धज्जियां'
  • 6/8
शहनाज का ये रूप देख संजना गलरानी शॉक्ड हो जाती हैं. संजना वैसे तो कंटेस्टेंट्स संग लड़ाई में खूब जवाब देती हैं. लेकिन वो शहनाज गिल को कुछ भी नहीं बोल पातीं.
कंटेस्टेंट का कमेंट सुन भड़कीं शहनाज, कहा- 'उड़ा दूंगी तेरी धज्जियां'
  • 7/8
प्रोमो देखने के बाद फैंस का कहना है कि शहनाज का एग्रेसिव साइड देख उन्हें बिग बॉस की शहनाज गिल याद आ गई. पहली बार मुझसे शादी करोगे में शहनाज का ये रूप दिखा.
कंटेस्टेंट का कमेंट सुन भड़कीं शहनाज, कहा- 'उड़ा दूंगी तेरी धज्जियां'
  • 8/8
शो के फैंस के बीच ये प्रोमो वायरल हो रहा है. प्रोमो देख फैंस के बीच एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. बता दें, अंकिता और संजना शो में एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं.



PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement