scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

उम्र का फासला बना पारस के ब्रेकअप की वजह? शो में बोले संस्कारी प्लेबॉय

उम्र का फासला बना पारस के ब्रेकअप की वजह? शो में बोले संस्कारी प्लेबॉय
  • 1/9
रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में पारस छाबड़ा का दिल जीतने के लिए दो नई कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की है. बीते एपिसोड में पारस छाबड़ा आंचल खुराना और शिवानी झा के साथ डेट पर गए. इस दौरान दोनों कंटेस्टेंट्स ने पारस को और पारस ने उन्हें जानने की कोशिश की.
उम्र का फासला बना पारस के ब्रेकअप की वजह? शो में बोले संस्कारी प्लेबॉय
  • 2/9
आंचल और शिवानी ने शो में आते ही पारस संग फ्लर्ट करना शुरू कर दिया है. पारस ने दोनों के साथ अच्छा क्वॉलिटी टाइम बिताया. पारस दोनों लड़कियों से काफी इंप्रेस दिखे.

उम्र का फासला बना पारस के ब्रेकअप की वजह? शो में बोले संस्कारी प्लेबॉय
  • 3/9
शिवानी संग बातचीत के दौरान पारस छाबड़ा ने बड़ा खुलासा किया. पारस ने बताया कि उनकी सभी एक्स गर्लफ्रेंड्स उनसे उम्र में बड़ी थीं. बता दें, पारस का अकांक्षा पुरी, सारा खान, पवित्रा पुनिया संग नाम जुड़ा है.

Advertisement
उम्र का फासला बना पारस के ब्रेकअप की वजह? शो में बोले संस्कारी प्लेबॉय
  • 4/9
दरअसल, शिवानी ने पारस से पूछा कि क्या सोचा था कि इतनी छोटी लड़की आपको पसंद करेगी? जवाब में पारस ने कहा- मेरी जितनी भी एक्स गर्लफ्रेंड्स रही हैं सारी उम्र में मुझसे बड़ी थीं. तभी तो शायद मेरी उनसे बन नहीं पाई.
उम्र का फासला बना पारस के ब्रेकअप की वजह? शो में बोले संस्कारी प्लेबॉय
  • 5/9
पारस छाबड़ा शिवानी की क्यूट स्माइल से काफी इंप्रेस दिखे. पारस ने कहा भी कि तुम ऐसे जब हंस हंसकर बातें करती हो, आंखों में चमक होती है. ये अच्छा लगता है.

उम्र का फासला बना पारस के ब्रेकअप की वजह? शो में बोले संस्कारी प्लेबॉय
  • 6/9
पारस ने शिवानी के साथ कपल डांस भी किया. शिवानी ने पारस से कहा कि शादी के बाद वे कहीं नहीं भागेंगी. वे भागना भी नहीं चाहेंगी. ये बात सुकनर पारस शरमा जाते हैं.
उम्र का फासला बना पारस के ब्रेकअप की वजह? शो में बोले संस्कारी प्लेबॉय
  • 7/9
वहीं आंचल ने पारस को बताया कि उनके लिए घरवाले लड़का ढूंढ रहे थे. पर वे लव मैरिज करना चाहती थीं. इस बीच शो का ऑफर आया तो उन्होंने इसे करने का फैसला किया.

उम्र का फासला बना पारस के ब्रेकअप की वजह? शो में बोले संस्कारी प्लेबॉय
  • 8/9
बता दें, आंचल रोडीज 8 की विनर रही हैं. पारस ने आंचल को बताया था कि जब वे रोडीज का ऑडिशन देने आई थीं तब वे भी वहीं थे. लेकिन उनका स्पिट्सविला में हो गया था. अब 9 साल बाद वे दोनों फिर से मिले हैं.
उम्र का फासला बना पारस के ब्रेकअप की वजह? शो में बोले संस्कारी प्लेबॉय
  • 9/9
आंचल और शिवानी ने घर में आते ही बाकी लड़कियों को तगड़ा कॉम्पिटिशिन दिया है. वे बेहद आसानी से पारस के करीब आकर उनका दिल जीतती हुई दिख रही हैं.



PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement
Advertisement