scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

न्यूड कलर जिमसूट में दिखीं मलाइका, ट्रोल्स बोले- सस्ती किम कर्दाशियां

न्यूड कलर जिमसूट में दिखीं मलाइका, ट्रोल्स बोले- सस्ती किम कर्दाशियां
  • 1/7
मलाइका अरोड़ा अपने फैशनसेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उनका बोल्ड और ग्लैमरस लुक चर्चा का विषय रहता है. लेकिन इस बार अपने आउटफिट को लेकर मलाइका ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं.
न्यूड कलर जिमसूट में दिखीं मलाइका, ट्रोल्स बोले- सस्ती किम कर्दाशियां
  • 2/7
दरअसल, मलाइका की जिम लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज और वीडियोज में वो न्यूड बॉडीसूट पहने दिख रही हैं. लेकिन लगता है कि फैंस को उनका ये आउटफिट पसंद नहीं आया.

न्यूड कलर जिमसूट में दिखीं मलाइका, ट्रोल्स बोले- सस्ती किम कर्दाशियां
  • 3/7
सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है. लोग उन्हें सस्ती किम कर्दाशियां कह रहे हैं. साथ ही उनके उम्र को लेकर भी कमेंट कर रहे हैं.
Advertisement
न्यूड कलर जिमसूट में दिखीं मलाइका, ट्रोल्स बोले- सस्ती किम कर्दाशियां
  • 4/7
हालांकि, इन्हीं सब में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उनके सपोर्ट में हैं. उनका कहना है कि ये मलाइका की खुद की मर्जी है वो जो चाहे पहने.

न्यूड कलर जिमसूट में दिखीं मलाइका, ट्रोल्स बोले- सस्ती किम कर्दाशियां
  • 5/7
बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने अपने पूरे लुक को मिडिल पार्टेड बन और ब्लैक शेड्स से कंप्लीट किया. साथ ही व्हाइट कलर की स्लिपर कैरी की.

न्यूड कलर जिमसूट में दिखीं मलाइका, ट्रोल्स बोले- सस्ती किम कर्दाशियां
  • 6/7
गौरतलब है कि मलाइका अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है.
न्यूड कलर जिमसूट में दिखीं मलाइका, ट्रोल्स बोले- सस्ती किम कर्दाशियां
  • 7/7
फोटोज- योगेन शाह
Advertisement
Advertisement