scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पारस ने भेजे गंदे कपड़े-जूते, गर्लफ्रेंड बोली- इन्हीं से मारूंगी

पारस ने भेजे गंदे कपड़े-जूते, गर्लफ्रेंड बोली- इन्हीं से मारूंगी
  • 1/9
बिग बॉस में पारस और माहिरा की बॉन्डिंग और लाइकिंग को देखकर पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा काफी नाराज हैं. वो पारस से गुस्सा हैं और उनके बाहर आने का इंतजार कर रही हैं. अब आकांक्षा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं. वीडियोज में पारस के गंदे कपड़े और जूते दिख रहे हैं.

पारस ने भेजे गंदे कपड़े-जूते, गर्लफ्रेंड बोली- इन्हीं से मारूंगी
  • 2/9
आकांक्षा ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लिखा- आज पारस के ये गंदे और बदबूदार कपड़े वापस आए हैं, एक बहुत ही शानादर मैसेज के साथ. पारस ने मैसेज भिजवाया है- प्लीज मेरी बेबी से कहिए ये जूते-कपड़े धुलवा कर वापस भिजवा दे.
 
पारस ने भेजे गंदे कपड़े-जूते, गर्लफ्रेंड बोली- इन्हीं से मारूंगी
  • 3/9
आगे आकांक्षा ने लिखा- इन्हीं जूतों से मारूंगी. बाहर तो आओ. शो में फर्ल्ट करने के बाद तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई पारस. सच में पारस?
Advertisement
पारस ने भेजे गंदे कपड़े-जूते, गर्लफ्रेंड बोली- इन्हीं से मारूंगी
  • 4/9
इसके अलावा दूसरी पोस्ट में आकांक्षा ने लिखा- यार ये लोग अंदर टास्क कर रहे हैं या क्या कर रहे हैं. मेरा घर बदबू करने लगा. ये कपड़े बहुत ही गंदी हालत में हैं. पारस मैं तुम्हें कुछ भी वापस नहीं भेज रही हूं. कुछ भी नहीं धुलवाऊंगी. जब तुम वापस आओगे तो खुद से सारे कपड़े धोना.

पारस ने भेजे गंदे कपड़े-जूते, गर्लफ्रेंड बोली- इन्हीं से मारूंगी
  • 5/9
इसी के साथ टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में आकांक्षा ने कहा- पारस ने मुझे अपने गंदे कपड़े और जूते भेजे हैं धोने के लिए. सामान देखकर ऐसा मन कर रहा था कि पारस को उन्हीं जूतों से मारूं.

पारस ने भेजे गंदे कपड़े-जूते, गर्लफ्रेंड बोली- इन्हीं से मारूंगी
  • 6/9
पहले तो उसने ये सब किया और अब वो ऐसा मैसेज भेज रहा है. वो पूरी तरह पागल हो चुका है. वो किसी से फर्ल्ट करे मुझे कोई परेशानी नहीं है. लेकिन अब ये बहुत बोरिंग हो रहा है. मुझे माहिरा और पारस की नजदीकी पसंद नहीं.

पारस ने भेजे गंदे कपड़े-जूते, गर्लफ्रेंड बोली- इन्हीं से मारूंगी
  • 7/9
इसके अलावा आकांक्षा ने कहा- 'मुझे बहुत दुख हुआ कि पारस ने मेरी मम्मी की गिफ्ट की हुई परफ्यूम माहिरा को दे दी. हम दोनों (आकांक्षा और उनकी मां) साथ में वो एपिसोड देख रहे थे.'
पारस ने भेजे गंदे कपड़े-जूते, गर्लफ्रेंड बोली- इन्हीं से मारूंगी
  • 8/9
'मुझे बहुत शर्मिंदगी हुई कि कोई और लड़की ये दावा कर रही है कि ये पारस ने उसे गिफ्ट की है. मेरी मम्मी को बहुत बुरा लगा. हालांकि, उन्होंने दिखाया नहीं. पता नहीं वो क्या कर रहा है.'
पारस ने भेजे गंदे कपड़े-जूते, गर्लफ्रेंड बोली- इन्हीं से मारूंगी
  • 9/9
शो में एक एपिसोड में दिखाया गया था कि हिंदुस्तानी भाऊ पारस की एक परफ्यूम इस्तेमाल कर रहे थे. जिस पर माहिरा कहती हैं कि वो पारस ने उन्हें गिफ्ट की है. बता दें कि उस वक्त पारस सीक्रेट रूम में थे.

PHOTOS: INSTAGRAM



Advertisement
Advertisement
Advertisement