scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सलमान खान की हिरोइन बनकर जिन्हें मिली पॉपुलैरिटी, अब लाइमलाइट से गायब

सलमान खान की हिरोइन बनकर जिन्हें मिली पॉपुलैरिटी, अब लाइमलाइट से गायब
  • 1/6
सलमान खान की फिल्म दबंग 3 रिलीज हो गई है. फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म से सई मांजरेकर बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. अपने 3 दशक के करियर में सलमान ने कई लोगों संग काम किया है. कई एक्ट्रेसेज ने सलमान संग अपना करियर शुरू कर वाहवाही लूटी. लेकिन कुछ एक्ट्रेसेज लाइमलाइट से गायब ही हो गई हैं. आइए बात करते हैं उन एक्ट्रेसेज के बारे में जिन्होंने सलमान संग काम कर पॉपुलैरिटी लूटी और अब लाइमलाइट से दूर हो गई हैं.
 
सलमान खान की हिरोइन बनकर जिन्हें मिली पॉपुलैरिटी, अब लाइमलाइट से गायब
  • 2/6
चांदनी
एक समय में चांदनी बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए जाना पहचाना नाम थीं. वो बड़े सितारों के साथ काम भी कर चुकी हैं. सलमान की फिल्म सनम बेवफा में चांदनी ने लीड रोल निभाया था. ये म्यूजिकल फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. चांदनी को भी इस फिल्म से खूब शोहरत मिली. लेकिन इतनी बड़ी हिट भी चांदनी को बॉलीवुड में बरकरार नहीं रख पाई और मजह 8-10 फिल्मों के बाद वो बॉलीवुड से गायब ही हो गईं.

सलमान खान की हिरोइन बनकर जिन्हें मिली पॉपुलैरिटी, अब लाइमलाइट से गायब
  • 3/6
भाग्यश्री
भाग्यश्री ने फिल्म मैंने प्यार किया से सलमान के अपोजिट डेब्यू किया था. फिल्म बड़ी हिट साबित हुई. लेकिन कुछ समय बाद ही भाग्यश्री ने शादी कर ली. और भाग्यश्री चाहती थी कि उन्हें सिर्फ उनके पति संग कास्ट किया जाए. हालांकि, पति संग उनकी फिल्में चल नहीं पाई और वो फिर फिल्मों से गायब हो गईं.

Advertisement
सलमान खान की हिरोइन बनकर जिन्हें मिली पॉपुलैरिटी, अब लाइमलाइट से गायब
  • 4/6
भूमिका चावला
भऊमिका चावला ने फिल्म तेरे नाम से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म सुपरहिट साबित हुई. भूमिका को काफी पहचान मिली. हालांकि, ये सफलता ज्यादा समय भूमिका से सात नहीं चली. भूमिका ने फिटनेस गुरु भारत ठाकुर से शादी कर ली.

सलमान खान की हिरोइन बनकर जिन्हें मिली पॉपुलैरिटी, अब लाइमलाइट से गायब
  • 5/6
स्नेहा उल्लाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल ने साल 2005 में फिल्म लकी नो टाइम फॉर लव से एक्टिंग डेब्यू किया था. फिल्म के साथ-साथ स्नेहा ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह दिखने के कारण भी चर्चा में रही थी. चर्चा बटोरने के बावजूद स्नेहा, लगभग गायब ही हो गई थीं. बीते दिनों खबरें आई थी कि वो नेटफिलिक्स के किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. हालांकि, इसके अलावा कोई और जानकारी सामने नहीं आईं.
सलमान खान की हिरोइन बनकर जिन्हें मिली पॉपुलैरिटी, अब लाइमलाइट से गायब
  • 6/6
रेवथी
रेवथी ने तमिल इंडस्ट्री से अपना करियर शुरू किया था. वो तमिल की फएमस एक्ट्रेसेज में शुमार थी. बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म लव से डेब्यू किया. फिल्म का गाना साथिया तूने क्या किया... आज भी लोगों की जुबां पर है. हालांकि, रेवथी का करियर सीढ़ी नहीं चढ़ पाया. आज भी वो लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं.
Advertisement
Advertisement