scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

दबंग की वो पांच बातें जो सलमान की इस फ्रेंचाइजी को बनाती है खास

दबंग की वो पांच बातें जो सलमान की इस फ्रेंचाइजी को बनाती है खास
  • 1/6
सलमान खान के फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है. वे काफी समय से सलमान की बहुप्रतीक्षित फिल्म दबंग 3 कै इंतजार में थे. दबंग 3 रिलीज हो गई है. दबंग सलमान की इकलौती फ्रेंचाइजी है, जिसके चौथे पार्ट पर भी काम करने की बात हो रही है. सलमान के भाई अरबाज मानते हैं कि दबंग एक पर्सनैलिटी ड्रिवन फ्रेंचाइजी है और यही कारण है कि इस फिल्म के हर पार्ट में कुछ ऐसे एलिमेंट्स होते हैं जो सिर्फ दबंग फिल्म में ही देखने को मिलते है.
दबंग की वो पांच बातें जो सलमान की इस फ्रेंचाइजी को बनाती है खास
  • 2/6
सलमान की ये फ्रेंचाइजी एक्शन कॉमैडी फिल्म है और इस फिल्म में एक आइटम सॉन्ग जरूर शामिल होता है जो दर्शकों की जुबां पर चढ़ जाता है. दबंग में जहां मलाइका अरोड़ा ने मुन्नी बदनाम हुई को जमकर लोकप्रिय बनाया वही दबंग 3 में मुन्ना बदनाम पर सलमान डांस का मजा उठाते देखे जा सकते हैं.
दबंग की वो पांच बातें जो सलमान की इस फ्रेंचाइजी को बनाती है खास
  • 3/6
सलमान खान यूं तो अपनी कई फिल्मों में डांसिंग करते आए हैं लेकिन दबंग में एक मनमौजी पुलिसवाले के किरदार में उनका डांस देखने लायक होता है. वे दबंग में मलाइका के साथ अपने सिग्नेचर स्टेप से लोगों का दिल जीत चुके हैं. वहीं तीसरे पार्ट में उनका बेल्ट द्वारा किया गया स्टेप भी काफी लोकप्रिय हो रहा है.
Advertisement
दबंग की वो पांच बातें जो सलमान की इस फ्रेंचाइजी को बनाती है खास
  • 4/6
सलमान की इस फ्रेंचाइजी में एक शानदार रोमांटिक सॉन्ग भी फिल्माया जाता है जिसकी सिनेमाटोग्राफी काफी बेहतरीन होती है. इस फिल्म में वे अपने से कई साल छोटी सई मांजरेकर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. वही दबंग 1 और दबंग 2 में वे ये रोमांटिक सॉन्ग सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्मा चुके हैं.
दबंग की वो पांच बातें जो सलमान की इस फ्रेंचाइजी को बनाती है खास
  • 5/6
सलमान खान का इस फिल्म में नाम ही चुलबुल है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे इस फिल्म में कितनी मस्ती करते है. दबंग 3 में भी मस्ती का ये डोज डबल होने जा रहा है और अपने चिरपरिचित चुलबुल अंदाज में वे दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं.
दबंग की वो पांच बातें जो सलमान की इस फ्रेंचाइजी को बनाती है खास
  • 6/6
इस फ्रेंचाइजी की एक और खास बात है कि दबंग में भारी मात्रा में एक्शन सीन्स होते हैं. सलमान की दबंग में सोनू सूद वही दबंग 2 में प्रकाश राज विलेन बने थे. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप विलेन होंगे. माना जा रहा है कि इस फिल्म में भी सलमान जमकर एक्शन स्ट्ंटस करते नजर आएंगे.
Advertisement
Advertisement