scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कोरोना की वजह से बंद पारस-शहनाज के शो की शूटिंग, घर लौटे कंटेस्टेंट्स

कोरोना की वजह से बंद पारस-शहनाज के शो की शूटिंग, घर लौटे कंटेस्टेंट्स
  • 1/8
कलर्स के शो मुझसे शादी करोगे को भी कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है. महामारी बन चुके इस वायरस की वजह से स्वयंवर शो की शूटिंग कैंसल हो गई है. पारस छाबड़ा-शहनाज गिल समेत सभी कंटेस्टेंट्स को घर भेज दिया गया है.
कोरोना की वजह से बंद पारस-शहनाज के शो की शूटिंग, घर लौटे कंटेस्टेंट्स
  • 2/8

दरअसल, कोरोना की वजह से फिल्म बॉडीज ने फैसला लिया था कि 31 मार्च तक हर तरह की शूटिंग बंद होंगी. इसके बाद से ही मुझसे शादी करोगे के मेकर्स ने सेफ्टी के मद्देनजर रियलिटी शो की शूटिंग रोकने का फैसला किया है.
कोरोना की वजह से बंद पारस-शहनाज के शो की शूटिंग, घर लौटे कंटेस्टेंट्स
  • 3/8
सोशल मीडिया पर पारस-शहनाज संग कंटेस्टेंट्स की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वे घर से बाहर निकलर काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
Advertisement
कोरोना की वजह से बंद पारस-शहनाज के शो की शूटिंग, घर लौटे कंटेस्टेंट्स
  • 4/8
कंटेस्टेंट्स और पारस-शहनाज के साथ मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने भी तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें वे सभी हंसते मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं.
कोरोना की वजह से बंद पारस-शहनाज के शो की शूटिंग, घर लौटे कंटेस्टेंट्स
  • 5/8
तस्वीरों में शहनाज गिल ने मास्क लगा रखा है. हर किसी ने अपनी इंस्टा प्रोफाइल पर सेट से बाहर की तस्वीरें शेयर की हैं.
कोरोना की वजह से बंद पारस-शहनाज के शो की शूटिंग, घर लौटे कंटेस्टेंट्स
  • 6/8

रिपोर्ट्स हैं शो की शूटिंग 31 मार्च के बाद से ही शुरू होगी. खैर अभी मेकर्स की तरफ से ये नहीं बताया गया है कि दोबारा से शूटिंग कब शुरू होगी.
कोरोना की वजह से बंद पारस-शहनाज के शो की शूटिंग, घर लौटे कंटेस्टेंट्स
  • 7/8

मुझसे शादी करोगे के 27 मार्च को ऑफएयर होने की खबरें थीं. लेकिन अब जैसे कि शो की शूटिंग रुक गई है, तो शो अप्रैल के महीने में भी टेलीकास्ट हो सकता है.

कोरोना की वजह से बंद पारस-शहनाज के शो की शूटिंग, घर लौटे कंटेस्टेंट्स
  • 8/8
मुझसे शादी करोगे में पारस-शहनाज अपने लिए परफेक्ट पार्टनर की तलाश कर रहे हैं. शो को उम्मीद के मुताबिक टीआरपी भी नहीं मिल रही है. ऐसे में इस शो को फ्लॉप कहा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement