scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

वो सिंगर जो 2 दशक पहले बन गई थी मेड इन इंडिया की ब्रांड एंबेसडर

वो सिंगर जो 2 दशक पहले बन गई थी मेड इन इंडिया की ब्रांड एंबेसडर
  • 1/8
अलीशा चिनॉय, शायद ये नाम लोगों के जहन में थोड़ा धुंधला पड़ गया होगा मगर अलीशा को हमेशा अपने समय से आगे की सिंगर माना गया. अलीशा जिस समय करियर में सक्रिय थीं वे इंडस्ट्री में उस दौरान चलने वाले सिंगिंग पैटर्न से काफी अलग थीं. अलीशा के जन्मदिन पर उनके करियर के बारे में बता रहे हैं कुछ बातें.
वो सिंगर जो 2 दशक पहले बन गई थी मेड इन इंडिया की ब्रांड एंबेसडर
  • 2/8
अलीशा चिनॉय का जन्म 18 मार्च, 1965 को अहमदाबाद में हुआ था. सिंगर ने संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई. गाने के जुदा लहजे और यूनीक आवाज के कॉम्बिनेशन ने उन्हें पहचान दिलाई. कई लोगों का ऐसा मानना है कि अगर आज वो इंडस्ट्री में सक्रिय होतीं तो शायद काफी जयादा पॉपुलर होतीं.
वो सिंगर जो 2 दशक पहले बन गई थी मेड इन इंडिया की ब्रांड एंबेसडर
  • 3/8
साल 1995 में उनका एल्बम मेड इन इंडिया रिलीज हुआ था. इस एल्बम को खूब पसंद किया गया था और इसे उनके अब तक का सबसे सफल एल्बम भी माना जाता है. इसके बाद उन्हें क्वीन ऑफ इंडीपॉप कहा जाने लगा था.
Advertisement
वो सिंगर जो 2 दशक पहले बन गई थी मेड इन इंडिया की ब्रांड एंबेसडर
  • 4/8
उन्होंने इसके बाद कई सारे एल्बम्स रिलीज किए. इसके अलावा बॉलीवुड में भी सक्रिय रहीं. उन्होंने राजा हिंदुस्तानी, तार्जन और लव लव जैसी फिल्मों में गाने गाए. उनका करियर सही जा रहा था कि बीच में अड़चन आ गई.

वो सिंगर जो 2 दशक पहले बन गई थी मेड इन इंडिया की ब्रांड एंबेसडर
  • 5/8
हालातों ने उनका साथ नहीं दिया और एक वक्त ऐसा आ गया जब उन्हें अपने करियर के साथ समझौता करना पड़ा. उनके पिता को कैंसर हो गया और अलीशा ने अपने पिता की सेहत का ख्याल रखना ही अपनी प्राथमिकता समझी.
वो सिंगर जो 2 दशक पहले बन गई थी मेड इन इंडिया की ब्रांड एंबेसडर
  • 6/8
अलीशा कहती हैं कि उनके पिता कैंसर होने के बाद भी 6 साल तक जिए. इस दौरान उन्होंने अपने पिता का पूरा ख्याल रखा. मगर उनका ध्यान पूरी तरह से करियर की तरफ नहीं लग पाया. वे कहती हैं कि वे अपने पिता के काफी करीब थीं.
वो सिंगर जो 2 दशक पहले बन गई थी मेड इन इंडिया की ब्रांड एंबेसडर
  • 7/8
एक्ट्रेस फिलहाल सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं और अपने प्रशंसकों से जुड़ चुकी हैं. मगर फिल्मों में दोबारा काम करने को लेकर अभी भी वे असमंजस में हैं.
वो सिंगर जो 2 दशक पहले बन गई थी मेड इन इंडिया की ब्रांड एंबेसडर
  • 8/8
फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement