टीवी स्टार स्मृति खन्ना जल्द मां बनने वाली हैं. वो 9 महीने की प्रेग्नेंट हैं. स्मृति अपना प्रेगनेंसी फेज काफी एन्जॉय कर रही हैं. वो हर लम्हें को अच्छे से जी रही हैं.
अब स्मृति ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की
हैं. फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-Hi Golu 🤭🤰💁🏻♀️
#9monthspregnant #almostthere #babybump #readytopop
बता दें कि
स्मृति गौतम गुप्ता पैरेंट्स बनने वाले हैं. दोनों अपने बेबी के लिए
काफी एक्साइटेड हैं. वो बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कुछ
समय पहले स्मृति खन्ना की गोद भराई की रस्म हुई. एक्ट्रेस की गोद भराई
सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. गोद भराई से पहले
स्मृति ने बेबी शावर पार्टी होस्ट की थी.
बेबी शावर में एक्ट्रेस ईशा देओल पति भरत तख्तानी संग पहुंची थीं. पार्टी को उन्होंने खूब एन्जॉय किया.
वर्क
फ्रंट पर स्मृति खन्ना मेरी आशिकी तुमसे ही, कसम तेरे प्यार की, नादानियां
जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है.