scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब शाहरुख-ऋतिक का नहीं चला जादू, जबरदस्त हाईप के बावजूद फ्लॉप हुए शो

जब शाहरुख-ऋतिक का नहीं चला जादू, जबरदस्त हाईप के बावजूद फ्लॉप हुए शो
  • 1/9
टीवी पर अलग-अलग जोनर के कई रियलिटी शोज टेलीकास्ट होते हैं. लेकिन इनमें से कुछ ही फैंस को इंप्रेस करके टीआरपी रेटिंग्स में अच्छी रैंकिंग पाते हैं. लेकिन सबसे शॉकिंग तब रहता है जब बड़े स्टार्स के शो फ्लॉप हो जाते हैं. कई ऐसे रियलिटी शोज हैं जिन्हें बड़े स्टार्स की मौजूदगी भी शो को डूबने से नहीं बचा पाई. एग्रेसिव प्रमोशन और जबरदस्त बज के बावजूद इन शोज का जलवा फीका रहा.
जब शाहरुख-ऋतिक का नहीं चला जादू, जबरदस्त हाईप के बावजूद फ्लॉप हुए शो
  • 2/9
सबसे पहले बात करते हैं कलर्स के लेटेस्ट शो मुझसे शादी करोगे की. ये स्वयंवर शो टीआरपी में खास कमाल नहीं दिखा पा रहा. पारस छाबड़ा और शहनाज गिल की मौजूदगी भी शो को एंटरटेनिंग नहीं बना पा रही है. जबकि बिग बॉस 13 में पारस-शहनाज ने दर्शकों को खूब एंटरटेनमेंट किया था. शो के बंद होने की भी खबरें आती रहती हैं.
जब शाहरुख-ऋतिक का नहीं चला जादू, जबरदस्त हाईप के बावजूद फ्लॉप हुए शो
  • 3/9
क्विज शो क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं को बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने होस्ट किया था. जहां वे बच्चों से सवाल पूछते थे. लेकिन शाहरुख का होना भी इस शो को फ्लॉप होने से नहीं बचा पाया. ये शो बुरी तरह पिटा.

Advertisement
जब शाहरुख-ऋतिक का नहीं चला जादू, जबरदस्त हाईप के बावजूद फ्लॉप हुए शो
  • 4/9
फिल्ममेकर फराह खान का रियलिटी शो लिप सिंग बेटल एक यूनीक म्यूजिक कॉम्पिटिशन शो था. शो में कई पॉपुलर सेलेब्स आए, लेकिन तब भी ये रियलिटी शो दर्शकों को रिझा नहीं पाया.

जब शाहरुख-ऋतिक का नहीं चला जादू, जबरदस्त हाईप के बावजूद फ्लॉप हुए शो
  • 5/9
राखी सावंत का स्वयंवर शो जबरदस्त हिट रहा था. इसके बाद एक्ट्रेस रतन राजपूत का स्वयंवर रखा गया. लेकिन दर्शकों ने रतन के इस शो में खास दिलचस्पी नहीं दिखाई. शो में मसाले की कमी थी. जिसकी वजह से लोगों ने इसे नकार दिया था.

जब शाहरुख-ऋतिक का नहीं चला जादू, जबरदस्त हाईप के बावजूद फ्लॉप हुए शो
  • 6/9

शाहरुख खान ने एक और रियलिटी शो जोर का झटका: टोटल वाइपआउट  किया. लेकिन ये भी फ्लॉप साबित हुआ.

जब शाहरुख-ऋतिक का नहीं चला जादू, जबरदस्त हाईप के बावजूद फ्लॉप हुए शो
  • 7/9

ऋतिक रोशन ने डांस रियलिटी शो जस्ट डांस को जज किया था. शो में ऋतिक ने अपने डांसिग स्किल्स भी दिखाए. जबरदस्त बज के बावजूद शो को वो सफलता नहीं मिली, जिसकी उम्मीद की गई थी.
जब शाहरुख-ऋतिक का नहीं चला जादू, जबरदस्त हाईप के बावजूद फ्लॉप हुए शो
  • 8/9
रियलिटी शो राज पिछले जन्म का ने अपने यूनीक कॉन्सेप्ट की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी थी. लेकिन ये एक्सपेरिमेंट भी दर्शकों के बीच खासा हिट नहीं हुआ. मेकर्स ने इसके दो और नए सीजन भी बनाए लेकिन ये शो बेहद सफल नहीं हो पाया.

जब शाहरुख-ऋतिक का नहीं चला जादू, जबरदस्त हाईप के बावजूद फ्लॉप हुए शो
  • 9/9
अक्षय कुमार ने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज का पांचवां सीजन जज किया था. शो में कई एक्सपेरिमेंट भी किए गए. लेकिन ये शो खास कमाल नहीं दिखा पाया. उल्टा शो कंट्रोवर्सी में ज्यादा रहा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement