scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

माहिरा के सपोर्ट में आए PAK सेलेब, रणबीर संग दिखने पर हुई थीं ट्रोल

माहिरा के सपोर्ट में आए PAK सेलेब, रणबीर संग दिखने पर हुई थीं ट्रोल
  • 1/7
शुक्रवार को पाक एक्ट्रेस माहिरा खान की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई थीं. इन तस्वीरों में वह रणबीर कपूर के साथ सिगरेट पीते हुए नजर आ रही हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है. मगर अब पाकिस्तानी सेलिब्रेटीज उनके सपोर्ट में आ रहे हैं.
माहिरा के सपोर्ट में आए PAK सेलेब, रणबीर संग दिखने पर हुई थीं ट्रोल
  • 2/7
शुरुआत अली जफर ने की है. उन्होंने ट्रोलर्स के लिए एक लेटर लिखा है. इसमें अली ने कुछ सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा है कि क्या एक पुरुष की तरह एक महिला को अपनी पसंद से जीने का हक नहीं है? क्या हमने सारी संवेदनशीलता खो दी है? क्या हमें सिर्फ गॉसिप करने से मतलब है? उन्होंने अपनी पोस्ट में माहिरा को टैग भी किया है.
माहिरा के सपोर्ट में आए PAK सेलेब, रणबीर संग दिखने पर हुई थीं ट्रोल
  • 3/7
वहीं मोमिना मुस्तेहस्न ने भी ट्रोलिंग को लेकर अफसोस जताया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि हम लोग किसी के लिए भी राय बनाने में इतनी जल्दबादी क्यों करते हैं? क्या हम माहिरा खान को उनकी जिंदगी जीने के लिए अकेला छोड़ सकते हैं. ये उनकी जिंदगी है.
Advertisement
माहिरा के सपोर्ट में आए PAK सेलेब, रणबीर संग दिखने पर हुई थीं ट्रोल
  • 4/7
अली के बाद नीलम मुनीर ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि जो भी लोग माहिरा खान को ट्रोल कर रहे हैं, उन पर मुझे हैरानी हो रही है.
माहिरा के सपोर्ट में आए PAK सेलेब, रणबीर संग दिखने पर हुई थीं ट्रोल
  • 5/7
वहीं ओस्मान खालिद बट ने लिखा है कि कभी किसी आदमी को सिगरेट पीते देखकर उसकी आलोचना नहीं की जाती, तो फिर औरत की क्यों. ये डबल स्टैंडर्ड्स क्यों?
माहिरा के सपोर्ट में आए PAK सेलेब, रणबीर संग दिखने पर हुई थीं ट्रोल
  • 6/7
वहीं अमारा अहमद ने माहिरा को ट्रोल किए जाने को पाकिस्तानी पॉलिटिशियन इमरान खान से जोड़ दिया है. उन्होंने लिखा है कि जो इमरान खान को वोट दे रहे हैं , उन्हें माहिरा की आलोचना करने का कोई हक नहीं है.
माहिरा के सपोर्ट में आए PAK सेलेब, रणबीर संग दिखने पर हुई थीं ट्रोल
  • 7/7
बता दें कि ये तस्वीरें कब खींची गई हैं, इन्हें लेकर कोई पुष्ट जानकारी नहीं है. कहा जा रहा है कि ये तस्वीरें जुलाई की हैं, जब रणबीर कपूर न्यूयॉर्क में संजय दत्त की बायोपिक के लिए गए हुए थे. उस वक्त माहिरा भी न्यूयॉर्क में थी.
Advertisement
Advertisement