scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा- पढ़ें इस विलेन के फेमस डायलॉग

प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा- पढ़ें इस विलेन के फेमस डायलॉग
  • 1/7
करीब 54 साल का फि‍ल्‍मी करि‍यर, 320 से भी ज्‍यादा फि‍ल्‍में, बॉलीवुड के सबसे जबरदस्‍त वि‍लेन में से एक, डायलॉग डिलीवरी में सबके बाप!! जी हां कुछ ऐसा ही इन्ट्रोडक्शन है बॉलीवुड के सुपरहिट वि‍लेन प्रेम चोपड़ा का. चोपड़ा साहब आज अपनी जिंदगी के 82 साल पूरे कर रहे हैं. अपनी नि‍जी जिंदगी में वो सुपरस्‍टार राज कपूर के जीजा जी हैं और शरमन जोशी और वि‍कास भल्‍ला के ससुर. वो एक ऐसे कलाकार हैं जो कपूर घराने में पृथ्‍वीराज कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक सबके साथ फि‍ल्‍में कर चुके हैं. इस उम्र में भी वो अपने खतरनाक लेकि‍न जानदार डायलॉग की वजह से सबके दि‍लों पर छाए हुए हैं. आइए एक नजर डालते हैं उनके सुपरहि‍ट डायलॉग्‍स पर....
प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा- पढ़ें इस विलेन के फेमस डायलॉग
  • 2/7
फि‍ल्‍म: दुल्‍हे राजा
'नंगा नहाएगा क्‍या और नि‍चोड़ेगा क्‍या'
प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा- पढ़ें इस विलेन के फेमस डायलॉग
  • 3/7
फि‍ल्‍म: सपूत
'नोटों का मालि‍क वही होता है जो उन्‍हें अपनी जेब में रखता है'
Advertisement
प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा- पढ़ें इस विलेन के फेमस डायलॉग
  • 4/7
फि‍ल्‍म: बॉबी
इस फिल्‍म में प्रेम चोपड़ा का ये डायलाॅग बहुत फेमस हुआ था. 'प्रेम नाम है मेरा..... प्रेम चोपड़ा'
प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा- पढ़ें इस विलेन के फेमस डायलॉग
  • 5/7
फि‍ल्‍म: कटी पतंग
'मैं जो आग लगाता हूं, उसे बुझाना भी जानता हूं'
प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा- पढ़ें इस विलेन के फेमस डायलॉग
  • 6/7
फि‍ल्‍म: खि‍लाड़ी
'राजनीति‍ की भैंस के लि‍ए दौलत की लाठी की जरूरत होती है'
प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा- पढ़ें इस विलेन के फेमस डायलॉग
  • 7/7
फि‍ल्‍म: आग का गोला
'शराफत और ईमानदारी का सर्टि‍फि‍केट ये दुनि‍या सि‍र्फ उन्‍हें देती है जि‍नके पास दौलत होती है'
Advertisement
Advertisement